
2 साल तक नो टेंशन! Livpure की नई वॉटर प्यूरीफायर रेंज लॉन्च, देगा रिकॉर्ड तोड़ बचत
AajTak
Livpure ने अपनी न्यू वॉटर प्यूरीफायर की रेंज को लॉन्च कर दिया है. इस रेंज के तहत कई न्यू प्रोडक्ट को अनवीव किया है, जिसमें कस्टमर्स को 21 हजार रुपये के सेविंग करने का मौका मिलेगा. 2X Power Filters को 2 साल तक चलने के लिए तैयार किया गया है, जो पारंपरिक फिल्टर्स की तुलना में दोगुनी लाइफ देते हैं.
Livpure ने वॉटर प्यूरीफायर की रेंज में नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है, इस रेंज का नाम 2X Power Filter Water Purifier है. कंपनी का दावा है कि इससे फिल्टर्स को दोगुनी लाइप मिलेगी. साथ ही मेंटेनेंस कॉस्टिंग को कम करने की कोशिश की है.
Livpure की न्यू रेंज वेलनेस-ड्रिवन मिशन को और मजबूती देती है, जो वॉटर प्यूरीफायर के जरिये भारतीय घरों तक हेल्दी ड्रिंकिंग वाटर सॉल्यूशंस पहुंचाता है.
कंपनी ने बताया है कि 2X Power Filters को 2 साल तक चलने के लिए तैयार किया गया है, जो पारंपरिक फिल्टर्स की तुलना में दोगुनी लाइफ देते हैं. यह न्यू टाइप की रेंज 1500 ppm तक TDS स्तर संभालने के लिए डिजाइन किया गया है. यह फिल्टर 14,000 लीटर तक पानी को शुद्ध करने की काबिलियत रखते हैं.
यह भी पढ़ें: फ़ोन बंद होने के बाद भी चालू! कैसे चलता है फर्जी स्मार्टफोन शटडाउन स्कैम?
फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर बड़ी रेंज में शामिल
कस्टमर्स को फायदा मिलेगा

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











