
19 साल के भारतीय लड़के ने बनाया AI ब्राउजर, Sam Altman ने किया इतने करोड़ का निवेश
AajTak
Induced AI: दो भारतीयों ने मिलकर कमाल का एक AI प्लेटफॉर्म क्रिएट किया है. इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप वर्चुअल AI वर्कर बना सकते हैं. इतना ही नहीं Induced AI को तैयार करने वाले आर्यन शर्मा और आयुष पाठक ने सैम ऑल्टमैन और दूसरे इन्वेस्टर्स से करोड़ों रुपये की फंडिंग भी हासिल की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
Open AI के CEO Sam Altman को बहुत से लोग जानते हैं. इसकी बड़ी वजह ChatGPT है. खैर अब सैम ऑल्टमैन कुछ कंपनियों में इन्वेस्ट कर रहे हैं. दो भारतीयों ने भी उन्हें अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए मना लिया है. 19 साल के आर्यन शर्मा ने सैम ऑल्टमैन को Induced AI कंपनी में निवेश करने के लिए मना लिया है.
आर्यन शर्मा ने अपनी शुरुआत और सैम ऑल्टमैन से इन्वेस्टमेंट पाने तक के सफर को एक पॉडकास्ट में बताया है. उन्होंने बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में वो तमाम लोगों को ईमेल किया करते थे. शर्मा ने बताया कि 14 साल की उम्र से ही वो तमाम महत्वपू्र्ण लोगों को उनके गाइडेंस के लिए मेल किया करते थे.
उन्होंने बताया कि कई लोगों ने उन्हें ईमेल भेजने तक के लिए मना कर दिया. आर्यन ने बताया कि वो और Induced AI के को-फाउंडर आयुष पाठक ने पैसे इकट्ठा किए और सैम ऑल्टमैन से मिलने के लिए सैन फ्रांसिस्को गए. वहां वे अपने दोस्तों के यहां रुके और उस इवेंट पर गए, जहां ऑल्टमैन आने वाले थे.
ये भी पढ़ें- AI को लेकर अमेरिका का बड़ा फैसला, Joe Biden ने पास किया ऑर्डर, अब नहीं होगी मनमानी
तमाम कोशिशों के बाद आर्यन को आखिरकार सैम ऑल्टमैन से मिलने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि जब वे ऑल्टमैन से मिले, तो उन्होंने खुद को सेक्रेटरी बनाने का आग्रह किया.
हालांकि, उस मीटिंग के बाद से वे सैम ऑल्टमैन से संपर्क में थे. फंड रेजिंग के वक्त आयुष और आर्यन ने ऑल्टमैन से संपर्क किया, जहां उन्हें 23 लाख डॉलर (लगभग 19 करोड़ रुपये) का निवेश मिला. ये निवेश Induced AI में अकेले सैम ऑल्टमैन ने नहीं, बल्कि दूसरे इन्वेस्टर्स ने भी किया है.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












