
19 साल का लड़का बोला- मेरी 76 साल की प्रेमिका है प्रेग्नेंट, सच निकला ये
AajTak
यह जोड़ी पहली बार पिछले साल वायरल हुई थी, जब उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा किया था. तब लोगों ने उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठाए थे. लेकिन अब लड़के ने दावा किया कि उसकी प्रेमिका प्रेग्नेंट है. वह जल्द ही एक बच्चे को जन्म देने वाली है. लेकिन रिश्ते की सच्चाई कुछ और निकली.
19 साल के एक लड़के ने सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया कि लोग हैरान रह गए. लड़के ने कहा कि जल्द ही उसकी 76 साल की प्रेमिका बच्चे को जन्म देने वाली है. उसने महिला संग अपनी तस्वीर भी शेयर की है. हालांकि, बाद में खुद उसने इसके पीछे की सच्चाई भी बताई. लेकिन अब उसकी पोस्ट पर यूजर्स उसकी काफी आलोचना कर रहे हैं.
डेली स्टार के मुताबिक, लड़के का नाम जोसेफ डी'अन्ना है. इटली में रहने वाला जोसेफ 19 साल का है और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. इंस्टाग्राम पर उसके 80 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उसने एक वीडियो पोस्ट कर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर कीं.
वीडियो में उसने बताया कि उसकी प्रेमिका उससे 57 साल बड़ी हैं और अभी प्रेग्नेंट है. वह जल्द ही एक बच्चे को जन्म देने वाली है. जोसेफ ने अपनी मंगेतर का नाम मिलिना गट्टा बताया. मिलिना 76 साल की हैं. हालांकि, बाद में जोसेफ ने कुछ और ही सच्चाई बताई. लेकिन वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स भड़क उठे.
बता दें कि यह जोड़ी पहली बार मई 2022 में वायरल हुई थी, जब उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा किया था. उस वक्त भी ये जोड़ी ट्रोल के निशाने पर आई थी. तब लोगों ने उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठाए थे. बहुत सारे लोगों ने उनकी आलोचना भी की थी.
हालांकि, ट्रोल से बेपरवाह इस कपल ने अब प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबर शेयर कर सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. ऐसे में एक बार फिर से यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने कहा- इस उम्र में प्रेग्नेंसी नामुमकिन लगती है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये कैसा रिश्ता है. तीसरे ने कहा- कुछ तो लिहाज करो, महिला दादी की उम्र है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- ये सब Prank हो रहा है. वायरल होने के लिए ये सब किया जा रहा है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











