
18 साल की लड़की ने 60 साल के बुजुर्ग को बनाया बॉयफ्रेंड, शेयर कीं PHOTOS
AajTak
इस कपल के बीच उम्र में 40 साल से ज्यादा का फासला है. इस लड़की का नाम कीशा लुइस है. वो कहती है कि लोग इनके रिलेशनशिप से जलते हैं. इसलिए वो आलोचना करते हैं.
प्यार में उम्र महज एक संख्या है. इस बात को ये कपल सच साबित कर चुका है. इनकी उम्र में 42 साल का फासला है. बावजूद इनका दावा है कि ये अपने रिलेशनशिप में काफी खुश हैं. इस लड़की की उम्र महज 18 साल है. जबकि उसका बॉयफ्रेंड 60 साल का बुजुर्ग है.
जहां लोग खुद से पांच साल बड़े शख्स को डेट करने से पहले भी चार बार सोचते हैं, वहीं इस कपल के बीच उम्र में इससे भी कई गुना ज्यादा फासला है. इस लड़की का नाम कीशा लुइस है. वो कहती है कि लोग इनके रिलेशनशिप से जलते हैं. इसलिए वो आलोचना करते हैं.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, कीशा एक इन्फ्लुएंसर और फिटनेस एक्सपर्ट हैं. उनके बॉयफ्रेंड का नाम दिमित्रियास है. कपल साथ में जिम में एक्सरसाइज करता है. साथ ही रोमांटिक वीडियो शेयर करता है. दोनों का ही फिटनेस से काफी प्यार है.
इन्होंने 2022 की शुरुआत में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. लेकिन कीशा और दिमित्रियास के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना होती है. लोग इनका काफी मजाक भी उड़ाते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि इनका रिश्ता ही गलत है. एक यूजर ने कपल के वीडियो पर कमेंट करते हुए कीशा को 'गोल्ड डिगर' कहा. एक अन्य यूजर ने कहा कहा, 'ये सही है कि पैसा खुशी लेकर आता है.' लोगों के इस तरह के कमेंट देखने के बाद कपल ने उन्हें जवाब भी दिया है. एक वीडियो में दिमित्रियास ने कहा कि लोग उनके और कीशा के रिलेशनशिप से जलते हैं. कीशा ने भी लोगों को इसी तरह के जवाब दिए. एक शख्स ने कहा कि दिमित्रियास को तो जेल में डालना चाहिए.
इसके जवाब में कीशा ने लिखा, 'जो हम कर रहे हैं वो गैर कानूनी नहीं है. अगर वो गैर कानूनी होता और चिंता की बात होती, तो जैसा कि तुमने कहा उन्हें जेल हो जाती.' कीशा ने आगे कहा, 'मैं इनकी बेटी की दोस्त नहीं हूं. हम बस मिले. आपको क्या दिक्कत है?'

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










