
18 साल की लड़की ने एक महीने में कैसे कमाए 40 लाख?
AajTak
McDonald में काम करने वाली लड़की ने यूट्यूब पर एक बिजनेस मॉडल के बारे में सीखा. उन्होंने इसका ऐसा इस्तेमाल किया कि दो साल में करीब 4 करोड़ रुपए कमा लिए.
18 साल की एक लड़की, जो पहले McDonald में काम किया करती थीं, अब eBay पर ट्रेंडी प्रोडक्ट्स को बेचकर लैविश जिंदगी जी रही हैं. वह करोड़ों का मुनाफा कमा रही हैं और आगे एक और बिजनेस सेट करने की तैयारी में हैं.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की रहने वाली ओलिविया पेर्कोको ने साल 2020 में कोविड के आने से पहले ही eBay store लॉन्च किया था, लेकिन मिड-2021 में उनके ऑनलाइन बिजनेस ने रफ्तार पकड़ ली.
डेली मेल ऑस्ट्रेलिया से बातचीत में ओलिविया ने कहा कि वह 'dropshipping' बिजनेस मॉडल का इस्तेमाल करती हैं. जिसमें किसी प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चरर से सीधे कस्टमर तक पहुंचाना होता है, बिना किसी रिटेलर के रोल के.
ओलिविया ने दावा किया है इस बिजनेस के जरिए उन्होंने दो साल में करीब 4 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस दौरान एक महीने ऐसा भी था जिसमें उन्होंने करीब 40 लाख रुपए कमाए थे. तब उन्होंने सोशल मीडिया पर उन प्रोडक्ट को ट्रैक किया जो सबसे ज्यादा डिमांड में रहे थे.
पहले McDonald में किया काम

Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.












