157 नर्सिंग कॉलेज, 38000 टीचर्स को नौकरियां, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी, जानिए- बजट में शिक्षा जगत को क्या-क्या मिला
AajTak
सरकार अगले वित्त वर्ष में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी खोलेगी, इसके साथ ही टीचर्स ट्रेनिंग के लिए संस्थान भी खोले जाएंगे. उन्होंने आदिवासियों की शिक्षा योजना पर सरकार की मंशा साफ करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार आदिवासियों के लिए विशेष स्कूल खोलने का ऐलान किया. इसके लिए सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.
बजट 2023 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने विकास और रोजगार सृजन को प्रोत्साहन दिया. बजट में एजुकेशन सेक्टर के लिए उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल पर भी जोर दिया. बजट पेश करते हुए उन्होंने ऐलान किया है कि सरकार अगले वित्त वर्ष में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी खोलेगी, इसके साथ ही टीचर्स ट्रेनिंग के लिए संस्थान भी खोले जाएंगे. उन्होंने आदिवासियों की शिक्षा योजना पर सरकार की मंशा साफ करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार आदिवासियों के लिए विशेष स्कूल खोलने का ऐलान किया. इसके लिए सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.
7 हजार से ज्यादा एकलव्य स्कूल जहां मिलेंगी 38000 टीचर्स को नौकरियां
जी हां, बजट भाषण में वित्तमंत्री ने अपनी घोषणा में टीचर्स ट्रेनिंग कर चुके युवाओं को नई उम्मीद दी है. उन्होंने कहा कि ट्राइबल स्टूडेंट्स के लिए देश भर में 7 हजार से ज्यादा एकलव्य मॉडल स्कूल खुलेंगे. इनमें पढ़ाने के लिए 38,000 से अधिक टीचर्स और स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी. इस तरह देखा जाए तो शिक्षा के साथ साथ करियर का भी विकल्प मिलेगा.
एकलव्य स्कूलों में होंगी 38 हजार से ज्यादा भर्तियां...
नेशनल डिजिटल लाईब्रेरी
सूचना और प्रौद्योगिकी को बच्चों और किशोरों तक पहुंचाने के लिए वार्ड और पंचायत लेवल पर नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी सेट की जाएगी. इसमें सभी विषयों और सभी सेक्शन की किताबें उपलब्ध होंगी. राज्यों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा कि वो वार्ड और पंचायत लेवल पर लाइब्रेरी सेट करें ताकि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का फायदा हर कोई उठा सके.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.











