
11 साल के बच्चे ने विदेश में खरीदी जमीन, वजह कर देगी हैरान!
AajTak
इस बच्चे की इच्छा है कि उनके नाम के आगे लॉर्ड की उपाधि लगे, लेकिन उनकी मां का कहना है कि उन्हें नहीं लगता है कि कोई उनके बेटे को लॉर्ड कहेगा. इस बच्चे को एक वीडियो देखकर जमीन खरीदने का आइडिया आया.
Arnaldur Kjárr Arnþórsson की उम्र 11 साल है. वह आइसलैंड के Reykjavík में रहते हैं. उनकी इच्छा थी कि उनके नाम के आगे 'लॉर्ड' की उपाधि लगे. इसलिए उन्होंने स्कॉटलैंड में एक जमीन खरीदी है.
Arnaldur Kjárr Arnþórsson ने कहा, अब मेरे पास ये अधिकार है कि मैं लोगों से कह सकूं कि वे मुझे 'लॉर्ड', लॉर्ड अर्नाल्डुर कहकर पुकारे. 'आइसलैंड मॉनिटर' के अनुसार, इस 11 वर्षीय बच्चे ने स्कॉटलैंड में Ardallie के पास ये जमीन का टुकड़ा खरीदा है. जो 5 स्कवॉयर फीट का है. इसकी कीमत 3 हजार रुपए के करीब है.
इस बच्चे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसने ये सब 'लॉर्ड' की उपाधि के लिए किया है. हालांकि, उनके देश (आइसलैंड) में इसका कोई खास महत्व नहीं होगा. इस बच्चे ने कहा हालांकि ये फनी जरूर होगा. वहीं इस लड़के को उनके दोस्त अब भी उनके नाम से ही बुला रहे हैं. कोई भी दोस्त लॉर्ड नाम के आगे नहीं लगा रहा है. लेकिन वह चाहते हैं कि वह स्कॉटलैंड में रहे ताकि लोग उन्हें 'लॉर्ड' कहें.
कैसे आया ये आइडिया Arnaldur Kjárr Arnþórsson को जमीन खरीदने का आइडिया Rag dolls के वीडियो देखकर आया. जो खुद को लॉर्ड कहते हैं, क्योंकि उन्होंने स्कॉटलैंड में जमीन खरीदी थी. इसके बाद उन्होंने गूगल पर सर्च किया, जहां लड़के को को वेलेंटाइंस डे के तहत 80 प्रतिशत की जमीन खरीदने पर छूट मिली. उनको ये डील शानदार लगी और वह खुद को लॉर्ड कहलाने का चांस मिस नहीं करना चाहते थे.
इसके बाद बच्चे ने अपने पिता Arnþór Snær Sævarsson को इस बारे में मैसेज भेजा. जिसके बाद पिता ने भी स्कॉटलैंड में जमीन खरीदने को लेकर हामी भर दी और अपने बेटे की आर्थिक मदद की. हालांकि, इस बच्चे की मां Elísabet Ólafsdóttir ने कहा कि वह इस बात को लेकर बहुत ज्यादा आश्वस्त नहीं है कि उनके बेटे को कोई लॉर्ड कहेगा.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










