
1 लाख रुपये का एक बिस्किट... छोटी सी लापरवाही ITC कंपनी को पड़ी महंगी, दिलचस्प है मामला
AajTak
बिस्किट के पैकेट में 16 की जगह 15 बिस्किट निकलने पर एक ग्राहक ने कंज्यूमर कोर्ट में आईटीसी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी, जिसमें जांच के बाद कोर्ट ने एक बिस्किट कम होने पर कंपनी को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है.
आपमें से लगभग हर कोई चाय के साथ बिस्किट का लुत्फ उठाता होगा, लेकिन क्या आपने कभी 1 लाख रुपये का एक बिस्किट (Rs 1 Lakh Biscuit) खाया है. सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा, लेकिन जो मामला सामने आया है, उसमें एक बिस्किट की वजह से इसे बनाने वाली कंपनी को एक लाख रुपये देने होंगे. दरअसल, दिग्गज FMCG कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited) द्वारा बनाए जाने वाले बिस्किट के पैकेट में एक बिस्किट कम निकला, तो उसने कंपनी के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट में शिकायत कर दी, जिस पर कोर्ट ने आईटीसी को निर्देश दिया है कि ग्राहक को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए.
कंपनी के लिए सबसे महंगा बिस्किट! इस तरह देखा जाए तो फिर आईटीसी कंपनी को 1 बिस्किट एक लाख रुपये का पड़ा है और यह शायद अब तक का सबसे महंगा बिस्किट भी है. ये मामला चेन्नई (Chennai) का है, जहां के पी. दिलीबाबू ने दिसंबर 2021 में कुत्तों को खिलाने के लिए एक लोकल स्टोर से ITC के ब्रांड 'सन फीस्ट मैरी लाइट' (Sun Feast Marie Lite) बिस्किट के दो दर्जन के करीब पैकेट खरीदे थे.
इस पैकेट के रैपर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसके अंदर 16 बिस्किट होने का दावा किया गया था, लेकिन जब दिलीबाबू ने इसे खोला और गिना, तो फिर गिनती में पैकेट से एक बिस्किट कम यानी सिर्फ 15 बिस्किट निकले. इसकी शिकायत लेकर वो व्यक्ति उस स्टोर पर गया, जहां से इसे खरीदा था, लेकिन उसने कंपनी पर टालते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए.
रोजाना 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी का दावा जब पी. दिलीबाबू को स्टोर से अपने सवाल का जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने बिस्किट के पैकेट पर दी गई जानकारी के जरिए आईटीसी कंपनी से संपर्क किया. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से भी उन्हें कोई उपयुक्त जवाब नहीं दिया जा सका. इसके बाद दिलीबाबू ने इसे बड़ी धोखाधड़ी करार देते हुए कंज्यूमर कोर्ट में मामले को उठाने की ठानी और अपनी शिकायत दर्ज कराई.
अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि सन फीस्ट मैरी लाइट के 16 बिस्टिक वाले पैक में रेट के हिसाब से एक बिस्किट 75 पैसे का पड़ता है. वहीं आईटीसी कंपनी हर रोज करीब 50 लाख बिस्किट के पैकेट बेचती है और हर पैकेट में एक बिस्किट की धोखाधड़ी के हिसाब से देखें तो ये करीब 29 लाख प्रति दिन के अंतर को दर्शाता है.
कंपनी का तर्क भी न आया काम पैकेट से एक बिस्किट गायब होने का ये मामला कंज्यूमर कोर्ट में पहुंचने के साथ ही सुर्खियां बन गया और आनन-फानन में कंपनी को अपना जवाब देना पड़ा. हालांकि, ITC की ओर से कहा गया कि जिस बिस्किट के पैकेट की बात हो रही है, उसे पैकेट के अंदर मौजूद बिस्किट्स की संख्या के आधार पर नहीं, बल्कि वजन के आधार पर बेचा ग था, जो कि 76 ग्राम था.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












