
पुणे: पंचायत चुनाव जीता पति, पत्नी ने कंधे पर बैठाकर निकाला विजय जुलूस
AajTak
पालू ग्रामपंचायत में संतोष शंकर गुरव ने 221 वोट लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया. इस जीत पर उनकी पत्नी रेणुका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रेणुका ने जोश में पति संतोष को कंधे पर बैठाकर छोटा ही सही लेकिन ‘विजय जुलूस’ निकाला.
पांच साल पहले रिलीज हुई बॉलीवुड की फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में पति बने आयुष्मान खुराना पत्नी बनीं भूमि पेडनेकर को कंधे पर बैठाकर दौड़ जीत जाते हैं. पुणे की खेड तहसील में रीयल लाइफ में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. लेकिन यहां पति ने पत्नी को नहीं बल्कि पत्नी ने पति को कंधे पर उठाया हुआ था. जी हां, चुनाव यदि कोई नेता जीत जाता है तो कार्यकर्ता उसे अपने कंधे पर उठाकर जश्न मनाते हैं, यदि कोई महिला जीतती है तो उसके पति और भाई दोनों हाथों से उसे उठाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि पति के चुनाव जीतने पर खुशी से पत्नी ने उसे कंधे पर बैठाकर घुमाया. ऐसा ही वाक्या हुआ है पुणे के खेड तहसील के पालू गांव में. दरअसल, पालू ग्रामपंचायत में संतोष शंकर गुरव ने 221 वोट लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया. इस जीत पर उनकी पत्नी रेणुका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रेणुका ने जोश में पति संतोष को कंधे पर बिठाकर छोटा ही सही लेकिन ‘विजय जुलूस’ निकाला. पालू ग्राम पंचायत में जाखमातादेवी ग्राम विकास पैनल ने 7 में से 6 सीटें जीती हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.








