
दिल्लीः रिलायंस के शो रूम में हुई थी करोड़ों की डकैती, 7 गिरफ्तार
AajTak
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपराध कबूल करते हुए कहा है कि उन्होंने अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करने के लिए चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित रिलायंस के शो रूम में करोड़ों की डकैती हुई थी. करोड़ों की डकैती का यह केस पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा लिया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सात में से पांच आरोपी वारदात में शामिल थे, जबकि दो अन्य रिसीवर हैं. पुलिस ने इनके पास से करोड़ों रुपये की ज्वैलरी और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली है. जानकारी के मुताबिक मौर्या एनक्लेव स्थित रिलायंस के ज्वैलरी शो रूम के गार्ड ने 14 जनवरी को डकैती की शिकायत की थी. गार्ड ने पुलिस को सूचना दी कि सुबह तकरीबन 4 बजे एक कार में सवार 6 से 7 लड़के आए और बंदूक की नोक पर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद ये लड़के शो रूम से तकरीबन 6 किलो से अधिक सोने-चांदी की ज्वैलरी लूट कर फरार हो गए.
उदयपुर में आईटी कंपनी की मैनेजर के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सीईओ समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और कार के डैशकैम में रिकॉर्ड ऑडियो-वीडियो से वारदात की पुष्टि हुई. पार्टी के बाद आफ्टर पार्टी के बहाने कार में ले जाकर नशे की हालत में दुष्कर्म किया गया. मामले की जांच जारी है.

ऑस्ट्रेलिया की तरह भारत में भी बच्चों के लिए बैन हो सोशल मीडिया, मद्रास हाई कोर्ट का केंद्र को सुझाव
मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के उपयोग प्रतिबंधित की वकालत की है. हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की तरह कानून कानून बनाने की सलाह दी है.

यूपी के झांसी में सनसनीखेज कहानी सामने आई है. यहां समोसे बेचने वाले युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, उमेश के पड़ोस में रहने वाले शनी वर्मा की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी. इसको लेकर शनी ने मोहल्ले के लोगों को जिम्मेदार मान लिया और गुस्से में उमेश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल हालत में मिले युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जबकि उसकी उम्र, पता और अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं.

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के सरकारी आवासीय स्कूल में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला. घटना के बाद स्कूल प्रशासन, आदिवासी विकास विभाग और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.








