
जॉब का झांसा, फर्जी खाते और ऑनलाइन ठगी, बस्ती पुलिस ने ऐसे किया करोड़ों की ठगी का खुलासा
AajTak
बस्ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के आदेश पर जिले में साइबर अपराधियों पर अकुंश लगाए जाने का अभियान चल रहा है. साइबर सेल के प्रभारी मजहर खान ने बताया कि गुरुवार को करोड़ों की ऑनलाइन ठगी में शामिल रंजीत कुमार गुप्ता और रितेश कुमार को मूडघाट तिराहे के पास फोरलेन से गिरफ्तार कर लिया गया.
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस के साइबर सेल ने फर्जी वेबसाइट और ई-मेल के जरिए लोगों से करोड़ो रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस इस गैंग के दो शातिर साइबर अराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान रंजीत कुमार गुप्ता और रितेश कुमार के तौर पर हुई है. आरोपी रंजीत के खिलाफ बस्ती जिले में पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं. बस्ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के आदेश पर जिले में साइबर अपराधियों पर अकुंश लगाए जाने का अभियान चल रहा है. साइबर सेल के प्रभारी मजहर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को करोड़ों की ऑनलाइन ठगी में शामिल रंजीत कुमार गुप्ता और रितेश कुमार को मूडघाट तिराहे के पास फोरलेन से गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 66सी, आईटी एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा 419, 467 ,468, 471 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 06/2021 दर्ज किया गया था. जिले के एएसपी रवीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में सीओ (सदर) गिरीश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव, एसओजी प्रभारी राजेश कुमार मिश्र, साइबर सेल के प्रभारी एसआई मजहर और सर्विलांस सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों शातिर बदमाशों को धर दबोचा. जिसमें बस्ती की आवास विकास कालोनी में रहने वाला रंजीत कुमार गुप्ता और गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र का निवासी रितेश कुमार उर्फ रिक्की शामिल है.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. यहां उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का अनावरण करके पुष्पांजलि अर्पित की. इसके अलावा भारत माता की मूर्ति को भी नमन किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह,योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने एक ओर बीजेपी के कामों और इन नेताओं की तारीफ की तो वहीं विपक्ष पर भी जमकर हमला किया.

भारत ने मंगलवार को आकाश नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण कर अपनी स्वदेशी एयर डिफेंस क्षमताओं को और मजबूत किया है. यह मिसाइल सिस्टम हवाई लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से इंटरसेप्ट करने में सक्षम है. रक्षा जानकार कर्नल सजीव मलिक ने इस मिसाइल की मारक क्षमता और तकनीकी खूबियों के बारे में जानकारी दी. यह उपलब्धि भारत के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्ण करने आए. इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उनकी जयंती पर सम्मान दिया. यह स्थल राज्य में प्रेरणा और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. प्रधानमंत्री के इस दौरे से प्रदेश की जनता को भी गर्व महसूस हुआ. राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को अटल जी की विचारधारा से जुड़ना और प्रेरणा लेना है.










