
वॉट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती, तुरंत रोक लगाने की मांग
AajTak
दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि व्हाट्सएप की नई पॉलिसी के तहत कंपनी को यह अधिकार है कि वह किसी भी व्यक्ति की वर्चुअल तौर पर कोई भी गतिविधि देख सके. याचिका में कोर्ट से मांग की गई है कि नई प्राइवेट पॉलिसी पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए.
वॉट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है कि वॉट्सएप की नई पॉलिसी के तहत कंपनी को यह अधिकार है कि वह किसी भी व्यक्ति की वर्चुअल तौर पर कोई भी गतिविधि देख सके. याचिका में कोर्ट से मांग की गई है कि नई प्राइवेट पॉलिसी पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए. कोर्ट में दाखिल याचिका में यह भी कहा गया है कि यह किसी भी व्यक्ति के राइट टू प्राइवेसी के अधिकार का उल्लंघन है. यह याचिका वकील चैतन्या रोहिल्ला की तरफ से लगाई गई है जिसमें कहा गया है कि वॉट्सएप और फेसबुक जैसी कंपनियां पहले ही गैरकानूनी तरीके से आम लोगों का डाटा थर्ड पार्टी को शेयर कर रही हैं. ऐसे में वॉट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी बिना सरकार से इजाजत लिए बनाई गई है.
बिहार के नवादा में पिछले चार दिनों से एक सरकारी शार्प शूटर नील गायों का शिकार कर रहा है. शूटर ने अब तक 26 नील गायों को गोली मार दी है जिससे किसान परेशान हैं. नील गाय खेती को बर्बाद कर रही है और किसानों की फसल नष्ट हो रही है, जिससे कई किसान खेती छोड़ने की सोच रहे हैं. सरकार ने नील गाय को संरक्षित प्राणी की श्रेणी से हटाकर शिकार की इजाजत दी है. यह मामला इंसान और जानवर के बीच जटिल संघर्ष को सामने लाता है जहां किसान अपनी फसल बचाने के लिए मजबूर होकर इस कदम पर आ रहे हैं.

कर्नाटक के नेतृत्व विवाद के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले से जुड़े हादसे में एक ट्रैफिक DSP घायल हो गए. वहीं इजरायल ने सोमालिलैंड को मान्यता देकर कूटनीतिक हलचल बढ़ा दी है. उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ CBI सुप्रीम कोर्ट पहुंची है.

नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस ने अपराध पर लगाम कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. दक्षिण-पूर्व दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, अवैध हथियार जब्त किए गए और चोरी का बड़ा माल बरामद हुआ. पुलिस ने इसे न्यू ईयर से पहले सुरक्षा सुनिश्चित करने की निर्णायक पहल बताया है.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की भारी भीड़ ने सोलन और शिमला सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा कर दी है. कालका-शिमला नेशनल हाइवे-5 पर वाहन धीमी रफ्तार से रेंगते नजर आए, जबकि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को जाम के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वीकेंड और छुट्टियों के चलते पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.









