
बिग बॉस बीच में छोड़ने पर फैन ने पूछा 2 करोड़ दिया क्या? कविता कौशिक ने दिया जवाब
AajTak
बता दें कि शो में एक दिन रुबीना और कविता के बीच लड़ाई हुई. दोनों के बीच काफी बहसबाजी हुई थी. इसके बाद घर का दरवाजा खुला और कविता कौशिक घर से बाहर निकल गईं.
बिग बॉस 14 के घर में कविता कौशिक की जर्नी काफी छोटी रही. उन्होंने शो में दो बार एंट्री ली. एक बार तो वो कम वोट मिलने की वजह से एलिमिनेट हो गईं. और दूसरी बार वो घर से खुद ही निकल गईं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस के कई सावलों के जवाब दिए. Shhhhh 🤫🤫🤫🤫🤫😝😉 https://t.co/ZzhrcP3F7P Vo gate toh uss din swayam mahadev ne mere liye khulwa diya tha dost😇❤, baaki sab toh content for viewers to consume n assume hai 😉 i was desperate to get out and not stay in , everyone can't understand this 🙏 https://t.co/dlDyTzw8kN Vo gate toh uss din swayam mahadev ne mere liye khulwa diya tha dost😇❤, baaki sab toh content for viewers to consume n assume hai 😉 i was desperate to get out and not stay in , everyone can't understand this 🙏 https://t.co/dlDyTzw8kN क्या कविता ने दिए 2 करोड़ रुपये? एक फैन ने कहा- आपको शो क्विट नहीं करना चाहिए था, और निकलना था तो रुबीना का मुंह तोड़कर निकलती. आपने तो सिर्फ अपना नुकसान किया चौटाला मैडम. इस पर कविता ने कहा- मैं नफरत और गलतफ़हमी का घर हमेशा क्विट ही करूंगी चाहे कितना भी नुकसान हो, मुंह तोड़ना मुश्किल बात नहीं होती लेकिन चीजों को वक्त और कर्मा के हवाले करना ही सही राह है.
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे दूसरी बार इस फिल्म के साथ साथ आए हैं. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. जब पहली बार दोनों ने साथ में फिल्म की थी तो ये रिलेशनशिप में थे, ऐसा कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था. हाल ही में कार्तिक ने अनन्या संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.

मुश्किल था धुरंधर में ISI एजेंट का किरदार निभाना, अर्जुन पर पड़ा गहरा असर, बोले- देश से प्यार मगर...
धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने मेजर इकबाल का क्रूर किरदार निभाया है. इस किरदार ने उनके मन पर गहरा असर छोड़ा. उन्होंने बताया कि वो फिल्म खत्म होने के बाद तुरंत इससे निकल जाना चाहते थे.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.










