
मैरिज ब्यूरो की आड़ में नाबालिग लड़कियों को बेचने का चल रहा था रैकेट, ऐसे हुआ पर्दाफाश
AajTak
छत्तीसगढ़ के रायपुर में मानव तस्करी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. मैरिज ब्यूरो की आड़ में खरीद-फरोख्त का ये धंधा चलता था. मैरिज ब्यूरो ने दो लड़कियों को मध्य प्रदेश के गुना जिले में बेचा था जहां से लड़कियां इन दलालों के चंगुल से निकाली गईं.
छत्तीसगढ़ के रायपुर में मानव तस्करी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. मैरिज ब्यूरो की आड़ में खरीद-फरोख्त का ये धंधा चलता था. मैरिज ब्यूरो ने दो लड़कियों को मध्य प्रदेश के गुना जिले में बेचा था जहां से लड़कियां इन दलालों के चंगुल से निकाली गईं. (गुना से विकास शर्मा की रिपोर्ट) छत्तीसगढ़ के कोंडागांव इलाके में रहने वाली 2 नाबालिग लड़कियां 26 नवंबर को लापता हो गई थीं. दोनों लड़कियों को ढूंढने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जब पुलिस को लड़कियां मिलीं तब उनकी जबरन शादी कराई जा चुकी थी. शादी के एवज में ब्यूरो संचालिका ने दोनों लड़कियों के बदले डेढ़-डेढ़ लाख रुपये वसूले थे.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा और हमलों ने क्षेत्रीय तनाव बढ़ा दिया है. भारत के कई शहरों में इस मुद्दे को लेकर गहरा आक्रोश दिखा. नेपाल में भी हिंदू समुदाय ने अपनी आवाज बुलंद की है और वहां के नागरिकों ने बांग्लादेश के खिलाफ विरोध जताया है. भारत के विभिन्न राज्यों में हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का दौर जारी है. कश्मीर में चिल्लई कलां की शुरुआत होने के साथ अगले 40 दिन जमा देने वाली ठंड रहेगी. कश्मीर में कई जगहों पर जबरदस्त बर्फबारी से पहाड़ों पर सफेद चादर ढकी है. वहीं, लेह भी व्हाइट वंडरलैंड में बदल गया है. सोनमर्ग का सुंदर दृश्य मनमोहक है. आकाश से बर्फ बरस रही है और घरों पर जम रही है.











