
अजीत सिंह मर्डर: लाल रंग की SUV में फरार हुए थे हत्यारे, एक शूटर पकड़ा गया
AajTak
बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी अजीत सिंह की हत्या मामले में लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वारदात के बाद जिस लाल डस्टर कार से शूटर अवध बस अड्डे से भागे थे, पुलिस ने उस कार को बरामद किया. साथ ही हत्याकांड में एक शूटर भी दबोचा गया है. बाकी शूटर की पहचान हो गई है. चारों शूटर आजमगढ़ के रहने वाले हैं.
सूत्रों के मुताबिक, घटना को अंजाम देकर हत्यारे लाल रंग की एसयूवी से फरार हुए थे. सीसीटीवी फुटेज में एसयूवी कार कैद हुई है. हत्यारे कमता बस अड्डे पर बाइक खड़ी करके कार से फरार हुए थे. पुलिस को चकमा देने के लिए हत्यारे बाइक को कमता बस अड्डे पर खड़ी किए थे.
More Related News

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा और हमलों ने क्षेत्रीय तनाव बढ़ा दिया है. भारत के कई शहरों में इस मुद्दे को लेकर गहरा आक्रोश दिखा. नेपाल में भी हिंदू समुदाय ने अपनी आवाज बुलंद की है और वहां के नागरिकों ने बांग्लादेश के खिलाफ विरोध जताया है. भारत के विभिन्न राज्यों में हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का दौर जारी है. कश्मीर में चिल्लई कलां की शुरुआत होने के साथ अगले 40 दिन जमा देने वाली ठंड रहेगी. कश्मीर में कई जगहों पर जबरदस्त बर्फबारी से पहाड़ों पर सफेद चादर ढकी है. वहीं, लेह भी व्हाइट वंडरलैंड में बदल गया है. सोनमर्ग का सुंदर दृश्य मनमोहक है. आकाश से बर्फ बरस रही है और घरों पर जम रही है.











