
महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे सरकार ने कभी कोई दबाव नहीं डाला- डीजीपी सुबोध जायसवाल
AajTak
महाराष्ट्र के डीजीपी पद से रिटायर हुए डीजीपी सुबोध कुमार जायसवाल ने कहा है कि उनके कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार ने उनपर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं डाला. उन्होंने इस तरह के समर्थन के लिए पूरी पुलिस फोर्स को धन्यवाद दिया.
सुबोध ने कहा, 'पिछला पूरा साल कोविड-19 जैसी मुश्किलों का रहा. मुझे लगता है इस दौरान हमारी फोर्स ने शानदार काम किया. हमने ऑपरेशंस के समय काफी सारे सुधार किए. जो मुझे लगता है मेरे उत्तराधिकारी भी करेंगे.'
More Related News

बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी BMC चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है और राजनीतिक दल मैदान में कूद गए हैं. इस बीच एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है. आज दोनों ठाकरे भाई- उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ नजर आएंगे और अपने गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे. दोनों नेता मुंबई के वर्ली स्थित होटल ब्लू सी में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा करेंगे.

ISRO का LVM3-M6 मिशन आज अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल की ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को लो अर्थ ऑर्बिट में लॉन्च सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. यह दुनिया का सबसे बड़ा कॉमर्शियल संचार सैटेलाइट है, जो सामान्य स्मार्टफोन को स्पेस से सीधे हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड देगा. LVM3 का यह छठा ऑपरेशनल मिशन है और अब तक का सबसे भारी पेलोड.











