
SC का केंद्र सरकार को आदेश- बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर जल्द लें फैसला
AajTak
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो 25 जनवरी तक बलवंत सिंह राजोआना के मौत की सजा के खिलाफ दाखिल दया याचिका के संबंध में राष्ट्रपति को सिफारिशें सौंपने पर फैसला करे. बलवंत सिंह की ओर से पेश वकील मुकल रोहतगी ने कहा कि दया याचिका पिछले 8 साल से लंबित है, लेकिन कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है.
इस मामले पर अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी. आपको बता दें कि बलवंत सिंह राजोआना को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में हाईकोर्ट से फांसी की सजा हो चुकी है. राजोआना ने हाईकोर्ट के आदेश को अब तक सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी है. हां, राष्ट्रपति के पास दया याचिका ज़रूर लगाई है.
More Related News

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा और हमलों ने क्षेत्रीय तनाव बढ़ा दिया है. भारत के कई शहरों में इस मुद्दे को लेकर गहरा आक्रोश दिखा. नेपाल में भी हिंदू समुदाय ने अपनी आवाज बुलंद की है और वहां के नागरिकों ने बांग्लादेश के खिलाफ विरोध जताया है. भारत के विभिन्न राज्यों में हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का दौर जारी है. कश्मीर में चिल्लई कलां की शुरुआत होने के साथ अगले 40 दिन जमा देने वाली ठंड रहेगी. कश्मीर में कई जगहों पर जबरदस्त बर्फबारी से पहाड़ों पर सफेद चादर ढकी है. वहीं, लेह भी व्हाइट वंडरलैंड में बदल गया है. सोनमर्ग का सुंदर दृश्य मनमोहक है. आकाश से बर्फ बरस रही है और घरों पर जम रही है.











