
हॉलीवुड के इस सिंगर की मुस्कान की कीमत है 11 करोड़, दांतों में लगवाए 12 कैरट हीरे
AajTak
14 जून को पोस्ट मलोन के बारे में अमेरिका के डेंटिस्ट थॉमस कोनेली ने इस बात का खुलासा किया. अपने आप को द फादर ऑफ डायमंड डेंटिस्ट्री बताने वाले डॉक्टर थॉमस कोनेली ने पोस्ट मलोन की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में पोस्ट के दांतों को देखा जा सकता है, जिनमें हीरे के फैंग्स लगे हुए हैं.
हॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर पोस्ट मलोन (Post Malone) दुनियाभर में फेमस हैं. यूं तो पोस्ट के करोड़ों फैंस हैं लेकिन इन दिनों वह अपने आप को रॉकस्टार जरूर महसूस कर रहे हैं और इसकी वजह उनका स्टारडम नहीं, बल्कि कुछ और है. असल में पोस्ट मलोन ने अपनी मुस्कुराहट में हीरे जड़ लिये हैं. इसी के साथ उनकी मुस्कान सही में करोड़ों की हो गई है. सोमवार, 14 जून को पोस्ट मलोन के बारे में अमेरिका के डेंटिस्ट थॉमस कोनेली ने इस बात का खुलासा किया. अपने आप को द फादर ऑफ डायमंड डेंटिस्ट्री बताने वाले डॉक्टर थॉमस कोनेली ने पोस्ट मलोन की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में पोस्ट के दांतों को देखा जा सकता है, जिनमें हीरे के फैंग्स लगे हुए हैं. डॉक्टर कोनेली ने ई न्यूज को बताया, 'मैं इतनी बड़ी चीज पहली बार की है. मैंने पहले विनियर में छोटे डायमंड लगाए हुए हैं. लेकिन यह पूरे दांत में है.'More Related News













