
हेलमेट ने किस तरह बचाई स्कूटी सवार की जिंदगी, रोड एक्सीडेंट के इस वीडियो में देखिए इसकी अहमियत
AajTak
अहमदाबाद की सड़कों से सामने आया एक दर्दनाक हादसा हर उस व्यक्ति के लिए चेतावनी है, जो दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने को हल्के में लेता है. नारणपुरा इलाके के भाविन चौराहे पर हुए इस सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे हादसे के बीच हेलमेट स्कूटी सवार के लिए जीवन रक्षक साबित हुआ.
गुजरात में अहमदाबाद के नारणपुरा में स्थित भाविन चौराहे पर रॉन्ग साइड से आ रही कार ने टू व्हीलर सवार और रिक्शा चालक को टक्कर मार दी. यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है. कार की टक्कर से टू व्हीलर चालक दूर जा गिरा. गनीमत रही कि टू व्हीलर चालक हेलमेट पहने था, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. यह सीसीटीवी न सिर्फ हादसे की दर्दनाक कहानी दिखाता है, बल्कि हेलमेट पहनने की अनदेखी करने वालों के लिए एक सख्त सबक भी है.
घटना का जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि कार मिराम्बिका रोड की तरफ से आ रही थी, उस समय काफी तेज रफ्तार में थी. कार पहले से ही रॉन्ग साइड में थी. स्पीड में गलत दिशा से आ रही कार को देख लोग भी हैरान रह गए.
यहां देखें Video
कुछ लोग गलत दिशा में आ रही कार को देख साइड में खड़े हो गए. जैसे ही कार भाविन चौराहे पर पहुंची तो कार ने चौराहे से गुजर रहे एक्टिवा चालक और रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें एक्टिवा सवार 10 फीट दूर जा गिरा. यह पल बेहद डरावना था.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि गिरते समय स्कूटी सवार का सिर सीधे सड़क की ओर जाता है. ऐसे में यदि उसने हेलमेट न पहना होता, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था. यहीं पर हेलमेट की असली अहमियत सामने आती है. स्कूटी सवार ने नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहन रखा था, जिसने उसके सिर को गंभीर चोट से बचा लिया. वीडियो हर दोपहिया वाहन चालक को याद दिलाता है कि सड़क पर एक छोटी सी सावधानी, पूरी जिंदगी बचा सकती है.
यह भी पढ़ें: हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में बड़ा हादसा... मजदूरों को ले जाने वाली दो ट्रेनें टकराईं, 60 लोग घायल

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










