
'हुड़ हुड़ दबंग...' PM मोदी ने अलग ही अंदाज में किया Salman Khan का जिक्र, स्कूली छात्रों ने पीटी तालियां और बजाईं सीटियां
AajTak
PM Modi in Scindia School: खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधिया स्कूल के 6 फेमस पूर्व छात्रों का जिक्र किया. इसी बीच एक्टर सलमान खान का नाम सुनते ही सभा में जमकर तालियां और सीटियां बजने लगीं. यह देख पीएम मोदी भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके.
MP News: ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण चर्चा में है. ऐतिहासिक किले पर बने स्कूल में पहुंचे पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को टिप्स और टास्क दिए तो वहीं खूब गुदगुदाया भी. प्रधानमंत्री ने सिंधिया स्कूल से पढ़कर निकले छात्रों की उपलब्धियों का जिक्र किया. इस दौरान PM ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का नाम कुछ अलग ही अंदाज में लिया. इस दौरान सभा में मौजूद छात्र, पूर्व छात्र और अभिभावक खिलखिलाकर हंस पड़े.
दरअसल, पीएम मोदी ने अपने भाषण के बीच कहा, ''जानते हैं मेरा इतना विश्वास सिंधिया स्कूल पर क्यों है? क्योंकि आपके स्कूल के कुछ Alumni को मैं भी बहुत करीब से जानता हूं. PMO में राज्यमंत्री भाई जितेंद्र सिंह जी मंच पर बैठे हैं. वो आप ही के ही स्कूल के पढ़े हुए हैं. रेडियो पर जिनकी आवाज सुनकर हम मंत्रमुग्ध हो जाते थे, अमीन सयानी जी, लेफ्टिनेंट जनरल मोतीधर जी, अभी जिन्होंने यहां शानदार प्रस्तुति दी, मीत ब्रदर्स और हुड-हुड दबंग सलमान खान, और मेरे मित्र नितिन मुकेश जी यहां बैठे हैं. सिंधिया स्कूल के Students का कैनवास इतना बड़ा है कि उसमें हमें हर तरह के रंग दिख जाते हैं.''
खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधिया स्कूल के 6 फेमस पूर्व छात्रों का जिक्र किया. लेकिन एक्टर सलमान खान का नाम सुनते ही सभा में जमकर तालियां और सीटियां बजने लगीं. यह देख पीएम मोदी भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके.
सिंधिया के कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले कि अगले 25 साल आपकी लाइफ के लिए जितने जरूरी हैं, उतने ही भारत के लिए भी जरूरी हैं. सिंधिया स्कूल के हर स्टूडेंट का ये संकल्प होना चाहिए- मैं बनाऊंगा विकसित भारत.
पीएम मोदी छात्रों से हामी भरवाते हुए पूछा- साथियों, करोगे ना, करोगे ना? मैं Nation First की सोच के साथ हर काम करूंगा. मैं Innovate करूंगा, मैं Research करूंगा, मैं प्रोफेशनल वर्ल्ड में रहूं या फिर किसी भी Place में, मैं भारत को विकसित बनाकर ही रहूंगा.
प्रधानमंत्री बोले कि आज हमने संकल्प लिया है कि इन अगले 25 सालों में देश को विकसित बनाकर दिखाएंगे. और ये आपको करना है, भारत की Young Generation को करना है. मेरा विश्वास आप युवाओं पर है, आप युवाओं पर मेरा विश्वास है, आप युवाओं के सामर्थ्य पर मेरा विश्वास है.और मैं आशा करता हूं कि आप इन सपनों को संजो करके काम करेंगे, सपने संकल्प में बदलेंगे और संकल्प को सिद्धि प्राप्त करने तक रुकेंगे नहीं.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












