
हीरो मटीरियल हैं बॉबी देओल के बड़े बेटे आर्यामान, इंडस्ट्री में रखेंगे कदम, बोले- 3-4 साल लगेंगे
AajTak
हर कोई बॉबी के दोनों हैंडसम बेटों के डेब्यू का इंतजार कर रहा है. पर अभी कुछ समय है इनके लॉन्च को लेकर. बॉबी का बड़ा बेटा आर्यामान सोशल मीडिया सेंसेशन बन रहा है. पार्टीज और सेलिब्रेशन के अलावा ब़बी अक्सर ही बेटे संग स्क्रीनिंग्स पर भी नजर आ रहे हैं.
फिल्म 'एनिमल' में बॉबी देओल ने धमाल मचा दिया है. जिस तरह की एक्टिंग और बॉडी इन्होंने फिल्म के लिए बनाई है, काफी काबिले-तारीफ नजर आती है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म कमाल दिखा रही है. जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. फिल्म में बॉबी के अलावा रणबीर कपूर और अनिल कपूर समेत रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म की सक्सेस सभी लोग एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में बॉबी मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्हीं की तरह क्या आखिर उनके बेटे आर्यामान और धरम देओल, फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगे?
हर कोई बॉबी के दोनों हैंडसम बेटों के डेब्यू का इंतजार कर रहा है. पर अभी कुछ समय है इनके लॉन्च को लेकर. बॉबी का बड़ा बेटा आर्यामान सोशल मीडिया सेंसेशन बन रहा है. पार्टीज और सेलिब्रेशन के अलावा ब़बी अक्सर ही बेटे संग स्क्रीनिंग्स पर भी नजर आ रहे हैं. लोगों ने जबसे आर्यामान को देखा है, उनका कहना है कि लड़का हीरो मटीरियल है.
बॉबी ने कही ये बात बॉलीवुड इंडस्ट्री में बॉबी के बेटे आर्यामान के डेब्यू को लेकर कहा कि वो क्या उनके दोनों बेटे फिल्म इंडस्ट्री में आएंगे, लेकिन अभी समय है. इंडिया टुडे संग बातचीत में बॉबी ने कहा- कोई बिजनेस इतना बड़ा नहीं, जितना बड़ा शो बिजनेस है. मेरे दोनों बेटे फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगे. पर अभी दोनों ही काफी यंग हैं. खासकर मेरा बड़ा बेटा. वो अभी 22 साल का है और छोटे वाला 19 साल का. तो मुझे लगता है कि अभी 3-4 साल हैं, इसके बाद वो आने का सोचेंगे. या फिर एंटर करेंगे.
बॉबी से पूछा गया कि क्या उन्होंने बेटों के लॉन्च को लेकर अभी से कोई प्लानिंग की हुई है जिस तरह से सनी देओल ने अपने बेटों को लेकर की ती. तो इसपर बॉबी ने कहा- नहीं, ऐसा कुछ नहीं. मैंने कोई प्लानिंग नहीं की है. मैं बस चाहता हूं कि आर्यामान ट्रेनिंग ले और खुद पर अच्छी तरह काम करे. अभी वो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन पूरी करके लौटा है. वो एक ऐसा बेटा है जो अपना पूरा दिमाग एक जगह लगा देता है और खुद पर हार्ड वर्क करता है. मेरे दोनों बेटों के अंदर अलग क्वालिटीज हैं. मेरे छोटे बेटे ने कोविड के दौरान फिल्ममेकिंग सीखी थी वो भी कुद से. इंस्टाग्राम पर जो आप फोटोग्राफ्स मेरी देखते हो वो वही ज्यादातर क्लिक करता है.
"जब भी हम कोई फिल्म देख रहे होते हैं तो वो तकनीकी चीजों पर बात करता है. उसे फिल्ममेकिंग का बहुत शौक है. बैकग्राउंड की एडिंग का उसे बहुत आइडिया है. विजुअल्स उसको पता होते हैं. जब भी वो मेरे से इन चीजों पर बात करता है तो मैं ओके होता हूं. तो हर बच्चा अपने आप में स्पेशल होता है. देखते हैं भविष्य में क्या सामने आता है. मैं कुछ प्रीडिक्ट नहीं कर सकता हूं. मैं बस चाहता हूं कि वो खुश रहें और सक्सेसफुल हों."

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











