
'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला संग 'रेप सीन' नहीं था मुश्किल, जेसन शाह बोले- मैं इमोशनल बिल्कुल...
AajTak
हाल ही में जेसन ने इसी सीन को लेकर बात की. एक्टर का कहना था कि मुझे कुछ अजीब महसूस बिल्कुल नहीं हुआ, क्योंकि वो रेप सीन मैं नहीं, बल्कि मेरे लड़के कर रहे थे.
एक्टर जेसन शाह, हाल ही में वेब सीरीज 'हीरामंडी' में अलेस्टर कार्टराइट का रोल अदा करते नजर आए. जो ब्रिटिश ऑफिसर थे. शाही महल की 'मल्लिकाजान' उर्फ मनीषा कोइराला संग इनके एक सीन की काफी चर्चा हुई. वो था 'रेप सीन'. जेसन और मनीषा के इस सीन को देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हुए. संजय लीला भंसाली ने भी इसे काफी सफाई से शूट किया था.
जेसन के लिए नहीं था मुश्किल हाल ही में जेसन ने इसी सीन को लेकर बात की. एक्टर का कहना था कि मुझे कुछ अजीब महसूस बिल्कुल नहीं हुआ, क्योंकि वो रेप सीन मैं नहीं, बल्कि मेरे लड़के कर रहे थे. ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जेसन ने कहा- वो सीन मेरे लिए बिल्कुल भी इमोशनल नहीं था. न ही उसे करते हुए मुझे कुछ नीचा महसूस हो रहा था. मैं थोड़ी न मल्लिकाजान का रोप कर रहा था, बल्कि मुझे तो सिर्फ उसमें अपने लड़कों को ऐसा करने के लिए बोलना था. जो मैंने बोला भी. बस यही सोच दिमाग में रखकर मैंने ये सीन शूट भी किया. वरना अगर कुछ और चीजें सोचता तो शायद मैं डर जाता और ये सीन कर नहीं पाता.
इसके अलावा जेसन का एक 'उस्ताद जी' उर्फ इंद्रेश मलिक संग भी इंटीमेट सीन है. इसके बारे में भी एक्टर ने कहा- मैं कॉन्फिडेंट था कि ये सीन सफाई से शूट होगा. मुझे संजय सर पर पूरा भरोसा था. वो इस सीन को भी घटिया ढंग में नहीं दिखाना चाहते थे. उन्होंने मुझे कुछ चीजें दिमाग में रखने को कहा और बस मैंने परफॉर्म किया. मुझे एक पर्सेंट हिचक नहीं हुई इस सीन को शूट करने में. और इससे पहले मैंने और इंद्रेश जी ने आपस में बातचीत कर ली थी. वो शानदार इंसान हैं, उन्होंने मुझे कुछ भी महसूस नहीं होने दिया.
"वैसे भी वेब सीरीज में मेरा किरदार एक पुलिस ऑफिसर का दिखाया है जो अपना काम पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. मैंने बस उसी को वेब सीरीज में दिखाने की कोशिश की है."
संजय लीला भंसाली ने इस वेब सीरीज को बनाया है. हाल ही में पूरी टीम ने इसकी सक्सेस पार्टी एन्जॉय की. सोनाक्षी सिन्हा, जेसन शाह, इंद्रेश मलिक, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और शेखर सुमन इस वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
वेब सीरीज ओटीटी के नेटफ्लिक्स पर रिलीज है. अगर न देखी हो तो आप भी इसे देख सकते हैं.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











