
हिमाचल: कुल्लू में बादल फटने से तबाही, कई गांवों में बाढ़, मणिकर्ण में टूरिस्ट कैंप डैमेज
AajTak
कुल्लू में बुधवार को बादल फटने से बाढ़ के हालात बन गए. लिहाजा कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. इससे लोगों के घर तबाह हो गए.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से तबाही मच गई है. भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए. लिहाजा कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से घर तबाह हो गए हैं. कई प्रोजेक्ट्स को नुकसान पहुंचा है. इतना ही नहीं, मणिकर्ण में भी टूरिस्ट कैंप डैमेज हो गए हैं. स्थानीय पुलिस ने बताया कि बुधवार को कुल्लू में बादल फटने से मणिकर्ण घाटी में बाढ़ आ गई. इस वजह से हालात बेकाबू हो गए हैं. प्रशासन लोगों को सुरक्षित निकालने में लगा हुआ है.
कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि जिले में बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हैं. लेकिन टीमें मुस्तैदी से बचाव कार्य में लगी हुई हैं. अभी बताया जा रहा है कि 6 लोग बाढ़ में लापता हो गए है. उनकी तलाश की जा रही है. साथ ही 7 घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. 3 प्रोजेक्ट्स को भी नुकसान हुआ है. बाढ़ के चलते डैम के पानी को नहीं छोड़ा जा रहा है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि नदियों के किनारे नहीं जाएं.
मॉनसून की बारिश से कई राज्य बेहाल, क्लिक कर पढ़ें LIVE अपडेट्स
एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बारिश ने मणिकर्ण में भी तबाही मचाई है. यहां पर दर्जनों टूरिस्ट कैंप और घर डैमेज हो गए हैं. वहीं आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ की वजह से करीब 6 लोग लापता हो गए हैं. खतरे को देखते हुए लोगों से अपील की जा रही है कि वह सुरक्षित स्थानों पर ही रहे. नदियों के किनारों पर न जाएं.
एसपी शर्मा ने बताया कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. स्थानीय प्रशासन लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर रहा है. प्रदेश में जहां पिछले दो दिन से बारिश हो रही है, वहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
जानकारी के मुताबिक कुल्लू में बादल फटने से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसके चलते बाढ़ के हालात हो गए हैं. कई घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. वहीं पार्वती नदी का वाटर लेवल बढ़ने से संकट बढ़ गया है. क्योंकि नदी का पानी आसपास के गांव में पहुंच गया है.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











