
'हालत बहुत खराब है, जल्दी निकालो...', जानें अधिकारी से क्या बोले 160 घंटे से सुरंग में फंसे मजदूर?
AajTak
नोडल अधिकारी अरुण मिश्रा ने सुरंग में फंसे व्यक्ति से कहा कि घर वाले आवाज सुनना चाहते हैं, क्या कुछ कहना चाहते हो, तो अंदर से आवाज आई कि खाना-पानी तो मिल रहा है, लेकिन धीरे-धीरे हालत खराब होती जा रहा है. बहुत हालत खराब है, जल्दी बाहर निकालो.
उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में पिछले 7 दिन से 41 लोग फंसे हुए हैं. इसमें यूपी के 3 जिलों के 8 मजदूर भी हैं. इनका हाल जानने यूपी सरकार के नोडल अधिकारी शनिवार को सुरंग के पास पहुंचे. नोडल अधिकारी ने सुरंग में फंसे एक मजदूर से बात कर ये जानने की कोशिश की कि वह अंदर किन हालातों में रह रहे हैं.
जब नोडल अधिकारी अरुण मिश्रा ने सुरंग में फंसे व्यक्ति से कहा कि घर वाले आवाज सुनना चाहते हैं, क्या कुछ कहना चाहते हो, तो अंदर से आवाज आई कि खाना-पानी तो मिल रहा है, लेकिन धीरे-धीरे हालत खराब होती जा रहा है. बहुत हालत खराब है, जल्दी बाहर निकालो.
वहीं सुरंग में फंसे मजदूरों के साथी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि सोनू कुमार सुरंग के अंदर हैं, जब मेरी उनसे बात हुई तो वह रोने लगे. उनकी हिम्मत जवाब दे रही है. सोनू ने कहा कि मैं सूखे खाने पर कितने दिन तक जीवित रहूंगा. अब दम घुट रहा है, तुम लोग हमें बचा भी रहे हो या झूठ बोल रहे हो. लेकिन हमने उन्हें कहा है कि तीन जगह से बचाने की प्रक्रिया चल रही है. मजदूरों के एक साथी ने कहा कि जो लोग सांसों के लिए तड़प रहे हैं, उनके लिए सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि अंदर के हालात बहुत खराब हैं.
सुरंग में फंसे अपनों की सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं परिजन
अपने परिजनों की सुरक्षित निकासी का इंतजार कर रहे देश के विभिन्न हिस्सों से सिल्क्यारा आए लोगों ने उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब उन्होंने शनिवार को उनसे बात की तो उनकी आवाज कमजोर लग रही थी. फंसे हुए मजदूरों में से एक हरिद्वार शर्मा के छोटे भाई सुशील शर्मा ने आंसू भरी आंखों से बताया कि हमें अधिकारियों से केवल आश्वासन मिल रहा है कि फंसे हुए मजदूरों को बचा लिया जाएगा. उन्हें फंसे हुए लगभग एक सप्ताह हो गया है.
'हमारी हिम्मत भी जवाब दे रही'

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










