
हवा में था Air China का विमान, अंदर उठने लगीं आग की लपटें, यात्रियों में फैली दहशत- VIDEO
AajTak
हांगझोउ से सियोल के लिए उड़ान भर रही एयर चाइना की फ्लाइट में सवार यात्री उस वक्त दहशत में आ गए, जब ओवरहेड केबिन से अचानक आग की लपटें उठने लगीं. विमान की शंघाई पुडोंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
चीन के हांगझोउ से दक्षिण कोरिया के सियोल के लिए उड़ान भर रही एयर चाइना की फ्लाइट CA139 को शनिवार को एक लिथियम बैटरी में विस्फोट के बाद लगी आग लगने के कारण शंघाई पुडोंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेन के अंदर ओवरहेड केबिन में आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट सुबह 9:47 बजे (स्थानीय समय) हांगझोउ एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और दोपहर 12:20 बजे इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने वाली थी. उड़ान के लगभग 40 मिनट बाद, ओवरहेड केबिन (सीट के ऊपर बैगपैक या ब्रीफकेस रखने के लिए बनी जगह) में रखे एक यात्री के कैरी-ऑन बैग में रखी लिथियम बैटरी में विस्फोट हो गया, जिससे आग लग गई.
एयर चाइना ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'वीबो' पर जारी बयान में कहा, '18 अक्टूबर को हांगझोउ से इंचियोन जा रही फ्लाइट CA139 पर एक यात्री के कैरी-ऑन बैग में लिथियम बैटरी ने स्वतः आग पकड़ ली. क्रू मेंबर्स ने तुरंत कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिया. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फ्लाइट को शंघाई पुडोंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.'
Battery BLAZE on Air China flight CHAOS in cabin, flames right above man’s head Plane diverted for emergency landing, no injuries pic.twitter.com/hLAlr1RS85
फ्लाइटराडार24 डेटा के अनुसार, विमान ने समुद्र के ऊपर एक पूरा चक्कर लगाया और सुबह 11 बजे के करीब शंघाई में उतरा. इस विमान में 160 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे और सभी सुरक्षित हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यात्री और केबिन क्रू ऊपरी कम्पार्टमेंट से निकलती आग की लपटों को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में कोरियाई भाषा में 'जल्दी करो' चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही हैं. शंघाई ऑब्जर्वर के हवाले से एक यात्री ने बताया कि आग लगने से पहले जोरदार धमाका हुआ था.
यह घटना उड़ान के दौरान लिथियम बैटरी से जुड़ी चिंताओं सुरक्षा को उजागर करती है. हाल के वर्षों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं. मई 2025 में हांगझोउ से शेनझेन जा रही चाइना सदर्न एयरलाइंस की फ्लाइट को टेकऑफ के 15 मिनट बाद एक कैमरा बैटरी और पावर बैंक से निकलते धुएं के कारण वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा था. जनवरी 2025 में एयर बुसान की एक फ्लाइट में स्पेयर पावर बैंक में विस्फोट के कारण आग लग गई थी. इस विमान में 169 यात्रियों और 7 क्रू मेंबर्स सवार थे; 7 लोगों को मामूली चोटें आई थीं.

लेकिन अब ये कहानी उल्टी घूमने लगी है और हो ये रहा है कि अमेरिका और चीन जैसे देशों ने अमेरिका से जो US BONDS खरीदे थे, उन्हें इन देशों ने बेचना शुरू कर दिया है और इन्हें बेचकर भारत और चाइना को जो पैसा मिल रहा है, उससे वो सोना खरीद रहे हैं और क्योंकि दुनिया के अलग अलग केंद्रीय बैंकों द्वारा बड़ी मात्रा में सोना खरीदा जा रहा है इसलिए सोने की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हो रही हैं.

इस वीडियो में जानिए कि दुनिया में अमेरिकी डॉलर को लेकर कौन सा नया आर्थिक परिवर्तन होने वाला है और इसका आपके सोने-चांदी के निवेश पर क्या प्रभाव पड़ेगा. डॉलर की स्थिति में बदलाव ने वैश्विक बाजारों को हमेशा प्रभावित किया है और इससे निवेशकों की आर्थिक समझ पर भी असर पड़ता है. इस खास रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताया गया है कि इस नए भूचाल के कारण सोने और चांदी के दामों में क्या संभावित बदलाव आ सकते हैं तथा इससे आपके निवेश को कैसे लाभ या हानि हो सकती है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटेन के पीएम की मेजबानी करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून तभी सच में असरदार हो सकता है जब सभी देश इसका पालन करें. राष्ट्रपति शी ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि अगर बड़े देश ऐसा करेंगे नहीं तो दुनिया में जंगल का कानून चलेगा. विश्व व्यवस्था जंगल राज में चली जाएगी.

ईरान की धमकियों के जवाब में अमेरिका ने मध्य-पूर्व में अपने कई सहयोगियों के साथ सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है. यह युद्धाभ्यास US एयर फोर्सेज सेंट्रल (AFCENT) द्वारा आयोजित किया गया है, जो कई दिनों तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास की घोषणा 27 जनवरी को हुई थी और यह अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि यह अभ्यास अगले दो से तीन दिनों तक चलेगा. इस प्रयास का मकसद क्षेत्र में तनाव के बीच सैन्य तैयारियों को बढ़ाना और सहयोगियों के साथ सामरिक तालमेल को मजबूत करना है.

कोलंबिया और वेनेज़ुएला की सीमा के पास एक जेट विमान अचानक लापता हो गया. यह विमान फ्लाइट नंबर NSE 8849 थी जो कुकुटा से ओकाना की ओर जा रही थी. इस विमान ने सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर उड़ान भरी थी लेकिन लैंडिंग से पहले ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. राडार से इस विमान का अचानक गायब होना चिंता का विषय है.








