
हर्षवर्धन कपूर ने की जाह्नवी कपूर की जमकर तारीफ, बहन सोनम से मिली यह करियर एडवाइस
AajTak
जाह्नवी कपूर, प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं. हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बर्षवर्धन ने अपने कजिन्स को लेकर खुलकर बात की. जाह्नवी कपूर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह बेहद खूबसूरत लड़की है, काफी टैलेंटेड और अट्रैक्टिव भी. एक बड़ी मूवी स्टार बनने की उसमें हर चीज है. वहीं, बहन सोनम कपूर के बारे में बात करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि वह आयकॉन हैं.
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने फिल्मी दुनिया में 'मिर्जया' फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था. हाल ही में यह सत्यजीत रे की कहानियों पर बनी फिल्म 'रे' से सुर्खियों में आए हैं. अब हर्षवर्धन कपूर का कहना है कि उनकी कजिन जाह्नवी कपूर के अंदर वह सभी चीजें हैं, जिनसे वह एक बड़ी सुपरस्टार कहलाई जा सकती हैं. इसके अलावा हर्षवर्धन ने कहा कि उनकी बहन सोनम कपूर ने उनसे कहा था कि वह हॉलीवुड में जाने का ट्राय करें, क्योंकि वहां वह सक्सेसफुल हो सकते हैं.More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












