
हरियाणा में शुरू हुई ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’... महिलाओं के खाते में भेजे गए 2100 रुपये
AajTak
इस योजना का लाभ 23 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को मिलेगा. योजना के लिए 25 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया चलाई गई, जिसमें अब तक 6,97,697 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि इस योजना के तहत फिलहाल 5,22,162 महिलाओं के खाते में 2100 रुपये की राशि भेजी गई है.
हरियाणा सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत कर दी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार (1 नवंबर) को इस योजना का शुभारंभ किया और पात्र महिलाओं के खातों में 2100 रुपये प्रति माह की पहली किस्त सीधे ट्रांसफर की.
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि इस योजना के तहत फिलहाल 5,22,162 महिलाओं के खाते में 2100 रुपये की राशि भेजी गई है. यह योजना उन परिवारों की महिलाओं के लिए है जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है. योजना का उद्देश्य गरीब और निम्न आय वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.
इन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
राज्य सरकार के अनुसार, इस योजना का लाभ 23 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को मिलेगा. योजना के लिए 25 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया चलाई गई, जिसमें अब तक 6,97,697 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 6,51,529 विवाहित महिलाएं और 46,168 अविवाहित महिलाएं शामिल हैं.
मोबाइल ऐप से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
सरकार ने बताया कि जिन महिलाओं की आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है या जिनकी KYC लंबित है, उन्हें जल्द ही सत्यापन के बाद लाभार्थी सूची में शामिल किया जाएगा. वहीं, योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया राज्य सरकार की विशेष मोबाइल ऐप पर अभी भी जारी है, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा सकें.

कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के आरोपों को लेकर महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है. पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों की बात कही है और बताया कि सरकार तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. इस रैली का उद्देश्य जनता को इस मुद्दे पर जागरूक करना और दबाव बनाना है ताकि चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में हुई झड़प में 23 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक युवक के दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया. गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन के दौरान आरोपी की दुकान में आग लगा दी.











