
हजारों लोगों ने यहां क्यों नेकेड बाइक रैली में लिया हिस्सा?
AajTak
वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड में शामिल होने के लिए 200 शहरों के लोग लंदन की सड़कों पर उतरे. यह इस इवेंट का 18वां संस्करण था. जिसमें हजारों साइकिल सवारों ने हिस्सा लिया.
बिना कपड़ों के हजारों साइकिल सवार ब्रिटेन की राजधानी लंदन की सड़कों पर निकल गए. यह नजारा एक सलाना इवेंट के दौरान देखने को मिला. ये साइकिलिस्ट्स, वर्ल्ड बाइक राइड में हिस्सा ले रहे थे. यह लोग सुरक्षित साइकिलिंग के प्रति लोगों को जागरुक भी कर रहे थे.
इस इवेंट को वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड (World Naked Bike Ride) नाम दिया गया है. सालाना होने वाले इस इवेंट का साल 2022 में यह 18वां संस्करण था. साल 2004 से इसे हर साल आयोजित किया जाता रहा है. हालांकि, साल 2020 में कोविड की वजह से इस इवेंट का आयोजन नहीं हो पाया था.
वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड इवेंट में 200 शहरों ने हिस्सा लिया था. इनमें Buenos Aires, Melbournजिe, Vienna, Sao Paolo, Vancouver, Copenhagen, Paris, Thessaloniki, Tel Aviv और Tokyo का नाम शामिल हैं.
इस कैंपन को आयोजित करने के पीछे कई थीम और ऑब्जेक्टिव बताए जाते हैं. इनमें तेल पर विश्व की निर्भरता, कार कल्चर को कम करना और साइकिलिस्ट्स के लिए बेहतर अधिकार के मुद्दे शामिल हैं.
वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड इवेंट में शामिल होने के लिए कई लोगों ने बॉडी पर पेंट कराए थे. कुछ लोगों ने फैंसी ड्रेस और शरीर पर स्लोगन भी लिखवाए थे. साल 2021 में कोविड के बावजूद इस इवेंट में 1,421 राइडर्स पहुंचे थे.
इस बार ये इवेंट लंदन के विक्टोरिया पार्क और क्रॉयडन के बीच आयोजित हुआ था. वहीं, शहर के अलग-अलग हिस्सों से भी लोग इस इवेंट के एंड प्वाइंट तक पहुंचे थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.











