
स्टडी या वर्क के लिए लेना चाहते हैं बेस्ट लैपटॉप? 50,000 रुपये के अंदर ये हैं बेस्ट ऑप्शन्स
AajTak
हममें से कई लोग घर से कई दिनों से काम कर रहे हैं या पढ़ाई कर रहे हैं. इसके लिए जरूरी है आपके पास बढ़िया लैपटॉप हो. अच्छा लैपटॉप होने से काम काफी तेजी से होता है. यहां पर आपको 50,000 रुपये के अंदर आने वाले लैपटॉप्स के बारे में बता रहे हैं.
हम में से कई लोग घर से कई दिनों से काम कर रहे हैं या पढ़ाई कर रहे हैं. इसके लिए जरूरी है आपके पास बढ़िया लैपटॉप हो. अच्छा लैपटॉप होने से काम काफी तेजी से होता है. यहां पर आपको 50,000 रुपये के अंदर आने वाले लैपटॉप्स के बारे में बता रहे हैं.
RedmiBook Pro
Acer Aspire 5 A515 56

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












