
स्कूल बंद, धारा 144 और फ्री बस सर्विस... CET परीक्षा के चलते हरियाणा सरकार ने लिए ये बड़े फैसले
AajTak
Haryana CET 2023 Exam Day Guidelines: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Haryana CET) परीक्षा के दौरान इंतजामों की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में कई जरूरी दिशा-निर्देशों पर चर्चा हुई.
Haryana CET 2023 Exam Day Guidelines: हरियाणा सरकार ने राज्य में ग्रुप डी के 13,536 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Haryana CET) परीक्षा के मद्देनजर जरूरी गाइडलाइंस जारी की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को परीक्षा के दौरान इंतजामों की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस हाई लेवल मीटिंग में डिवीजनल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर, रेंज पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक भी शामिल रहे.
करीब 14 लाख उम्मीदवार दे सकते हैं CET परीक्षा ग्रुप डी पदों के लिए सीईटी परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाएगी. सीईटी ग्रुप डी परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर को राज्य के 17 जिलों और चंडीगढ़, जो एक परीक्षा केंद्र भी है, के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में सुबह 10 बजे से 11.45 बजे और दोपहर 3 बजे से 4.45 बजे तक होगी. प्रत्येक शिफ्ट में लगभग 3.5 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. परीक्षा के लिए कुल 13,75,151 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है.
शनिवार को भी बंद रहेंगे स्कूल गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "ग्रुप डी पदों के लिए परीक्षा के कारण शनिवार को हरियाणा के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. स्कूल शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं."
फ्री बस सर्विस एक अन्य बयान के अनुसार, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सीईटी परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को राज्य सरकार की फ्री बस सुविधा देगी. उन्होंने कहा कि महिला उम्मीदवारों के साथ आने वाले परिवार के एक सदस्य को भी मुफ्त यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि उम्मीदवारों को सुबह के सत्र के लिए सुबह 7.30 बजे और शाम के सत्र के लिए दोपहर 12 बजे तक जिला या उप-मंडल स्तर पर पास के बस स्टैंड पर पहुंचना होगा. उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा के बाद वापस भी छोड़ दिया जाएगा.
एडमिट कार्ड दिखाकर कर सकते हैं फ्री ट्रैवल उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को किसी भी बस के खराब होने की स्थिति में सभी बस अड्डों और उप-केंद्रों पर पांच और दो बसें रिजर्व करने का निर्देश दिया. सभी जिलों में पर्याप्त संख्या में बसें पहुंच सकेंगी. इसके लिए हरियाणा रोडवेज की 3,000 बसें और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की बसों का इस्तेमाल किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड दिखाकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
परीक्षा के दिन लागू रहेगी धारा 144 लेवल मीटिंग में मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए जोर दिया कि योग्यता के आधार पर भर्ती करना सरकार का प्राथमिक उद्देश्य है. खट्टर के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "इसलिए, यह जरूरी है कि परीक्षा बिना किसी व्यवधान के आगे बढ़े और यह जिम्मेदारी हम सभी पर आती है." उन्होंने पेपर लीक, नकल या हैकिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारियों की तैनाती और सख्ती के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत गैर-जरूरी आवाजाही बंद रहेगी. इसके अलावा साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर और स्टेशनरी की दुकानें परीक्षा के दिन बंद रहेंगी.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










