
सोशल मीडिया पर फिर छा गई बिहार की टीचर खुशबू, बच्चों को मात्राएं समझाने का वीडियो वायरल
AajTak
सोशल मीडिया पर शिक्षिका खुशबू के पढ़ाने की तरीके की खूब तारीफ की जाती है. इस बार भी कई यूजर्स ने मात्राएं सिखाने के तरीके की खूब सरहाना की है. पहले भी उनका एक यूनिक स्टाइल टीचिंग वीडियो वायरल हुआ था. तब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीचर खुशबू के टीचिंग स्किल की तारीफ की थी.
बिहार के बांका जिले की एक शिक्षिका खुशबू कुमारी की अनोखी पढ़ाने की शैली ने पूरे देश में धूम मचा रही है. स्कूली बच्चों को पढ़ाते हुए उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. बांका जिले के कटोरिया प्रखंड का यह मध्य विद्यालय, कठौन में पढ़ाने वाली खुशबू बच्चों को गणित और दूसरे विषय मजेदार तरीके से सिखाती हैं. कई लोगों ने उनके वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं. इस बार बच्चों को हिंदी की मात्राएं पढ़ाने का उनका तरीका सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में शिक्षिका खुशबू आनंद अपने हाथों के इशारों से स्कूली बच्चों को हिंदी की मात्राएं समझा रही हैं. बच्चों को आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अ: मात्राएं समझाने का तरीका वाकई में लाजवाब है. खुशबू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मात्रा का ज्ञान, बच्चों की समझ बेहतर तरीके से विकसित हो इसके लिए हमें भी कभी-कभी बच्चा बनना पड़ता है और बच्चा बनकर बच्चों को पढ़ाना व सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में मदद करना अत्यंत ही आनंद की अनुभूति देता है.'
सोशल मीडिया पर शिक्षिका खुशबू के पढ़ाने की तरीके की खूब तारीफ की जाती है. इस बार भी कई यूजर्स ने मात्राएं सिखाने के तरीके की खूब सरहाना की है. एक यूजर ने लिखा, 'शिक्षा को सुगम और रोचक बनाने में कामयाब.' वहीं दूसरे यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, 'अगर ऐसे ही शिक्षक हमारे देश में अधिक हो जाएं तो शिक्षा प्रणाली सही होगी.'
सरकार के 'चहक' कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण लेने के बाद खुशबू ने स्कूल के बच्चों को कठिन ज्योमेट्री की समस्याएं कविता के ज़रिए समझाईं. इसके अलावा, उन्होंने बच्चों पर पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए बॉलीवुड गानों का भी इस्तेमाल किया. भारत सरकार का 'चहक' कार्यक्रम उन बच्चों को स्कूलों की ओर आकर्षित करके शिक्षित करने के लिए बनाया गया है जो स्कूल नहीं जाते. प्रथमोत् मध्य विद्यालय कठौन में 'चहक' एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) कार्यक्रम बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगाने, पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझने और स्कूल की नियमित हाज़िरी सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है. टीचर खुशबू का यह पहला वीडियो नहीं है. उनके 'एक्स' अकाउंट पर बच्चों को अलग-अलग विषय पढ़ाने के कई वीडियो हैं.
बच्चों को गुड टच-बैड टच भी बताती हैं खुशबू आनंद वर्तमान समय में छोटे-छोटे बच्चों के साथ यौन शोषण और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अक्सर इसका शिकार होने के बाद पैरेंट्स को इसका पता चलता है. इसलिए बच्चों को यौन शोषण और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से बचाने के लिए गुड टच-बैड टच के बारे में समझाना बहुत जरूरी है. इसमें शिक्षकों की भूमिक भी बहुत अहम है. इस काम में टीचर खुशबू बखूबी अपना योगदान दे रही हैं. इससे पहले खुशबू का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जागरुक करती दिखी थीं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कर चुके हैं तारीफ टीचर खुशबू का एक वीडियो नवंबर 2022 में भी पूरे देश में वायरल हुआ था. जिसमें चहक कार्यक्रम के तहत डांस करके बच्चों को पढ़ाते हुए उन्हें दिखाया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीचर खुशबू के पढ़ाने के तरीके की तारीफ की थी. सीएम के अलावा कई मंत्री व विधायक भी टीचर की सरहाना कर चुके हैं.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









