
सोना या चांदी... 2026 में कौन कराएगा बंपर कमाई? जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट
AajTak
सोने और चांदी ने इस साल कमाल का रिटर्न दिया है. सोने ने करीब 85 फीसदी तो वहीं चांदी ने 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसने निवेशकों को एक साल में ही मालामाल किया है.
2025 सोना और चांदी में निवेश करने वालों के लिए कमाल का साल रहा है. इन मेटल ने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. चांदी का भाव तो एक साल में ही दोगुना से ज्यादा बढ़ गई, जबकि सोना ने भी शानदार तेजी दिखाई. इस तेजी को देखते हुए अब लोग ये जानना चाहते हैं कि 2026 में कौन सा मेटल ज्यादा रिटर्न दे सकता है? आइए एक्सपर्ट्स से इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं.
मल्टी कमोडिटी मार्केट के हिसाब से देखें तो सोना ने इस साल 78 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो 75,233 रुपये प्रति 10 ग्राम से चढ़कर 1,338,189 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी ने इस अवधि के दौरान 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जो 85,146 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 223730 रुपये प्रति किलो आ चुकी है.
वहीं इस अवधि में निफ्टी ने 10.18 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका साफ मतलब है कि सोने और चांदी ने शेयर बाजार से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जिस कारण निवेशक गोल्ड और सिल्वर की ओर शिफ्ट हुए हैं. सोने और चांदी के दाम में यह तेजी, तब आई है जब केंद्रीय बैंकों ने सोने और चांदी की खूब खरीदारी की है. आइए जानते हैं और किन-किन वजहों से सोने और चांदी के दाम में तेजी आई है.
सोने और चांदी के दाम में क्यों आई इतनी तेजी? सबसे बड़ा कारण दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने और चांदी की जबरदस्त खरीदारी रही है. इसके बाद, चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने की वजह से भी इसमें शानदार तेजी आई है. ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक्स में चांदी की खपत बढ़ने के साथ ही चांदी कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.
वहीं निवेश के लिहाज से निवेशकों ने भर-भरकर गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ की खरीदारी की है, जिससे इसमें एक्सपोजर बढ़ा है और सोना-चांदी के दाम बढ़े हैं. शादी का सीजन आने के कारण भी सोने और चांदी के दाम उछले हैं. जियो-पॉलिटकल टेंशन के कारण भी सोने और चांदी के दाम चढ़े हैं.
2026 में भी जारी रहेगी तेजी? अब सवाल है कि क्या साल 2026 में भी सोने और चांदी के दाम में तेजी आएगी? आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के कमोडिटीज, करेंसी और इंटरनेशनल कारोबार के डायरेक्टर नवीन माथुर का कहना है कि दोनों मेटल (चांदी और सोना) मजबूत बुनियादी बातों के साथ 2026 में एंट्री कर रहे हैं, हालांकि नए साल में रिटर्न सामान्य हो सकता है.

Multibagger Stock: 50 रुपये का ये शेयर कमाल, निकला ₹950 के पार...1800% रिटर्न, एक्सपर्ट बोले- खरीदें
Defence सेक्टर की कंपनी Astra Microwave का शेयर अपने निवेशकों के लिए कुछ ही सालों में मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है. जब देश में कोरोना महामारी का प्रकोप था, तो ये टूटकर महज 50 रुपये पर आ गया था, लेकिन फिर रॉकेट की रफ्तार से रिकवरी की है.












