
सैंटा का सच जानने के लिए बच्चे ने चली चाल, परेशान मां ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद!
AajTak
एक महिला ने ट्विटर पर अनोखी ही परेशानी साझा की है. उसने कहा मैं अपने 9 साल के बच्चे से उसकी क्रिसमस विश लिस्ट लिखने को कह रही थी और वो बार- बार मना कर रहा था. दरअसल वह सैंटा का पता लगाने के लिए एक एक्सपेरिमेंट कर रहा है.
क्रिसमस नजदीक है और छोटे बच्चे सांता क्लॉज के ढेर सारे तोहफे लाने की उम्मीद में आंख पसारे बैठे हैं. इस दौरान कई लोग आम बच्चों की खुशी के लिए खुद सांता बनकर तोहफे बांटने निकल पड़ते हैं तो अक्सर माता पिता बच्चों की विश लिस्ट चुपके से पढ़कर उन्हें सांता के नाम पर पूरा कर देते हैं. लेकिन जैसे- जैसे बच्चे बड़े होने लगते हैं तो उन्हें समझ आने लगता है कि वास्तव में सांता क्लॉज रियल नहीं है. इसी तरह एक 9 साल बच्चे को अचानक सांता क्लॉज के अस्तित्व पर शक हो गया तो उसने जो किया उससे उसकी मां ने अपना माथा पकड़ लिया.
बच्चे की मां ने सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे इस क्रिसमस पर उसका नौ साल का बच्चा एक्सपेरीमेंट करके यह देखना चाहता है कि क्या वास्तव में सांता क्लॉज जैसी कोई चीज है या नहीं?
महिला ने ट्विटर पर लिखा- मैं अपने 9 साल के बच्चे से उसकी क्रिसमस विश लिस्ट लिखने को कह रही थी और वो बार- बार मना कर रहा था. अब उसने बताया है कि वह अपनी विश एक बंद कमरे में बोलकर आ गया है. अगर सांता सच में है तो वह उसकी विश पूरी कर देगा. महिला ने आगे लिखा- शायद वो सैंटा में कभी भी पूरी तरह से विश्वास नहीं करता था लेकिन अब वो सबूत ढूंढने लगा है. मैं करूं तो क्या करूं?
महिला की परेशानी ये है कि अब वह बेटे की विश जानती नहीं तो उसे सैंटा के नाम पर चुपके से पूरा कैसे करेगी. ऐसे में कुछ लोगों ने तो महिला से बेटे को सैंटा का सच बता देने को कहा तो कुछ ने उसे सच में इसके लिए नए आइडिया दिए.
एक यूजर ने लिखा कि बेटे के पास एक पर्ची भिजवाओ और उसमें लिखो कि तुमने खाली कमरे में अपनी विश इधर धीरे बोली कि मैं सुन ही नहीं पाया. इसलिए जितने समझ आया उतना ही भेज रहा हूं और उसके पसंद का कोई खिलौना दे दो. वहीं किसी और ने मजे लेते हुए कहा- तुम्हारा बेटे जासूस बनने की कगार पर है.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












