
सुहागरात के दिन आया बुखार, शादी के 72 घंटे बाद ही कोरोना से दूल्हे की मौत
AajTak
यूपी के बिजनौर में कोरोना ने 72 घंटे में ही एक दुल्हन की खुशी को छीन लिया. कोरोना के चलते उस दूल्हे की 2 दिन बाद ही मौत हो गई जो अभी दुल्हन को मायके से शादी कर लाया था. उसी रात बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती हुआ और तीसरे दिन इलाज के दौरान दूल्हे अर्जुन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
यूपी के बिजनौर में कोरोना ने 72 घंटे में ही एक दुल्हन की खुशी को छीन लिया. कोरोना के चलते उस दूल्हे की 2 दिन बाद ही मौत हो गई जो अभी दुल्हन को मायके से शादी कर लाया था. उसी रात बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती हुआ और तीसरे दिन इलाज के दौरान दूल्हे अर्जुन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. (प्रतीकात्मक फोटो) बिजनौर शहर के मोहल्ला जाटान निवासी अर्जुन की शादी 25 अप्रैल को चांदपुर के कस्बा स्याऊ निवासी बबली के साथ हुई थी. 25 तारीख को अर्जुन की बारात धूमधाम के साथ स्याऊ गई थी और दिन में पूरी धूमधाम से बारात की चढ़त हुई और उसके बाद जयमाला फेरों की रस्में भी खुशी-खुशी पूरी होने के बाद शाम को 7 बजे के आसपास बारात को दुल्हन के साथ विदा कर दिया गया. (प्रतीकात्मक फोटो) बारात खुशी-खुशी बिजनौर पहुंच गई और दुल्हन का भी ससुराल पहुंचने पर धूमधाम से स्वागत किया गया लेकिन उसी रात सुहागरात के दिन दूल्हे अर्जुन को अचानक बुखार आया और बुखार बढ़ता चला गया. (प्रतीकात्मक फोटो)More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












