सुप्रीम कोर्ट अपने कॉम्प्लेक्स में COVID सेंटर बनाने पर सहमत, दिल्ली सरकार से मांगा ब्लू प्रिंट
AajTak
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के अपने नए कॉम्प्लेक्स में करोना सेंटर (Corona Center) शुरू करने की सहमति दे दी है. दिल्ली सरकार (Delhi government) से इसके लिए ब्लू प्रिंट मांगा गया है.
सुप्रीम कोर्ट कॉम्प्लेक्स में कोरोना मरीजों के लिए अस्थायी इन-पेशेंट सुविधा के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने पहल की. जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने अपनी सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की है. कोर्ट में वकीलों के नए चैंबर भवन में कोविड-19 देखभाल केंद्र निर्मित किया जा सकेगा. दरअसल, दिल्ली में इस समय कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट कॉम्प्लेक्स में कोरोना मरीजों के लिए अस्थायी इन-पेशेंट सुविधा के लिए SCBA ने एक प्रस्ताव रखा था. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट SCBA के इस प्रस्ताव पर ‘सिद्धांतत:’ सहमत हो गया है कि यहां वकीलों के नए चैंबर भवन में कोविड केयर सेंटर निर्मित किया जाए.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.