
सिलीगुड़ी से गंगटोक जा रही बस खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत, 15 की हालत गंभीर
AajTak
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गंगटोक जा रही बस के खाई में गिर जाने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोगों की हालत गंभीर है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस एनएच-10 से फिसलकर करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. यह खाई तीस्ता नदी के किनारे पर है.
पश्चिम बंगाल और सिक्किम की सीमा के पास शनिवार दोपहर एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए. यह हादसा अंधेरी और अटल सेतु के बीच, रंगपो सीमा से लगभग एक किलोमीटर दूर करीब दोपहर 3 बजे हुआ.
बस सिलीगुड़ी से गंगटोक की ओर जा रही थी जब यह एनएच-10 से फिसलकर करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. यह खाई तीस्ता नदी के किनारे पर है. पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग जिले के एसपी श्रीहरि पांडे ने बताया कि हादसे में मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रंगपो के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सिक्किम के अलग-अलग अस्पतालों में रेफर कर दिया गया. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि कुछ घायलों की हालत नाजुक है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
रिपोर्ट के मुताबिक बस पर सवार यात्रियों में कुछ पर्यटक भी थे. पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान कर रही है. बस का नाम 'क्वालिटी' बताया गया है, जो रोजाना सिलीगुड़ी और गंगटोक के बीच चलती थी.
पुलिस ने बताया कि हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और इसकी जांच जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











