
सिर से टपकता खून-लाल आंखें, टीवी पर लौट रहा CID, एसीपी प्रद्युमन की सामने आई पहली झलक
AajTak
प्रोमों में शिवाजी सतम उर्फ एसीपी प्रद्युमन की झलक दिखाई दे रही है. वो हाथ में छाता लिए बारिश में गाड़ी से बाहर आते दिख रहे हैं. अपने सामने कुछ ऐसा देख लेते हैं, जिसे देखने के बाद उनके चेहरे की हवाइय्यां उड़ जाती हैं.
फैन्स का पसंदीदा आयकॉनिक क्राइम ड्रामा सीरीज CID छोटे पर्दे पर लौट रहा है. हर कोई ये खबर सुनकर एक्साइटेड हो रहा है. दरअसल, हुआ यूं कि CID का सोनी टीवी ऑफीशियल के इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि ये सीआईडी का प्रोमो है.
सीआईडी का सामने आया प्रोमो प्रोमों में शिवाजी सतम उर्फ एसीपी प्रद्युमन की झलक दिखाई दे रही है. वो हाथ में छाता लिए बारिश में गाड़ी से बाहर आते दिख रहे हैं. अपने सामने कुछ ऐसा देख लेते हैं, जिसे देखने के बाद उनके चेहरे की हवाइय्यां उड़ जाती हैं. व्यूअर्स के बीच ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि ये टीवी पर प्रसारित होने वाला सबसे लंबा क्राइम ड्रामा शो रह चुका है.
सोनी टीवी वालों ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा है- कैलेंडर्स अपने मार्क कर लीजिए, क्योंकि 26 अक्टूबर को होगा एक धमाकेदार प्रोमो ड्रॉप. बता दें कि सीआईडी साल 2018 तक टीवी पर चला है. शिवाजी सतम उर्फ एसीपी प्रद्युमन, आदित्य श्रीवास्तव उर्फ इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स और नरेंद्र गुप्ता उर्फ डॉक्टर सालुंखे इसमें लीड रोल में नजर आए हैं. साल 1998 से ये टीवी पर आ रहा था. 20 साल ये फैन्स के बीच पॉपुलर रहा.
सूत्र ने कही ये बात पिंकविला को सूत्र ने बताया कि सीआईडी की शूटिंग नवंबर के महीने से मुंबई में शुरू होगी. मेकर्स के पास ऑडियन्स की लगातार इस शो के लिए डिमांड आ रही थी. लंबे ब्रेक के बाद एक अच्छी स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है. दयानंद शेट्टी भी इसमें नजर आने वाले हैं. बाकी की कास्ट भी वही रहने वाली है. 6 साल बाद शो की वापसी हो रही है. कहा जा रहा है कि दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर ये टीवी पर आना शुरू होगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










