
सिर्फ फोटो क्लिक करके सॉल्व करें मैथ्स के मुश्किल सवाल, Google के इस ऐप को करें ट्राई
AajTak
मैथ्स के सवाल कई लोगों को परेशान करते हैं. अगर आप उन्हें आसानी से सॉल्व करना सीखना चाहते हैं, तो इसके लिए Google का एक खास ऐप है. इस ऐप का नाम Photomath है. यह कई लोगों में काफी पॉपुलर है. Google ने साल 2023 मार्च में Photomath app को एक्वायर किया था. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
मैथ्स के सवाल बहुत से लोगों को काफी परेशान करते हैं. इन्हें सॉल्व करने के लिए वे कई ट्यूंशन और ऑनलाइन क्लासेस तक लेते हैं. इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए Google का एक खास ऐप है. मैथ्य प्रॉब्लम के लिए Photomath का इस्तेमाल कर सकेंगे. दरअसल, यह गूगल का प्रोडक्ट है और इसे कुछ साल पहले ही एक्वायर किया है.
दरअसल, यह एक स्मार्ट कैमरा कैलकुलेटर है, जो सिर्फ पिक्चर लेने से उसको सॉल्व करने में मदद कर सकता है. तो ऐसे में आप ट्रिग्नोमेट्री के मुश्किल सवालों को आसानी से सॉल्व करने का तरीका समझ सकते हैं. यह ऐप स्टेप बाय स्टेप सॉल्यूशन दिखाता है.
Google ने साल 2023 मार्च में Photomath App को एक्वायर किया था. हालांकि अब इस ऐप को Google के App पोर्टफोलियों में शामिल किया है. अब इसे दुनियाभर के यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे. Google Play Store पर यह App मौजूद है. इसकी मदद से यूजर्स मैथ्य प्रोब्लम को आसानी से सॉल्व कर सकेंगे. इसमें Algebra, Geometry, Trigonometry, Statistics और calculus जैसे सब्जेक्ट के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Gmail की मुश्किलें बढ़ाने आ रहा Xmail, क्या अब Google को टक्कर देंगे Elon Musk?
Photomath app को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके लिए यूजर्स को मैथ्य प्रोब्लम की फोटो क्लिक करना होगा. इसके बाद ऐप अपना काम करना शुरू देगा और आपके स्टेप बाय स्टेप प्रोब्लम को सॉल्व करके बताएगा. गूगल के एजुकेशनल पोर्टफोलियों का विस्तार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










