
सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और पंजाबी सिंगर पर हुआ हमला, हनी सिंह ने शेयर किया दर्दनाक फोटो
AajTak
हनी सिंह ने पंजाबी सिंगर अल्फाज की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटो में अल्फाज को अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है. उनके सिर पर गहरी चोट लगी है. उनका एक हाथ भी तकिया पर रखा हुआ है. देखकर साफ है कि अल्फाज की हालत काफी खराब है.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरी पंजाबी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. उनके जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी. अभी सिद्धू की मौत के जख्म भरे भी नहीं है और एक पंजाबी सिंगर पर हमला हो गया है. रैपर हनी सिंह ने सिंगर अल्फाज की फोटो को शेयर कर यह दुखभरी खबर दी है.
अल्फाज पर हुआ अटैक
हनी सिंह ने अल्फाज की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटो में अल्फाज को अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है. उनके सिर पर गहरी चोट लगी है. उनका एक हाथ भी तकिया पर रखा हुआ है. देखकर साफ है कि अल्फाज की हालत काफी खराब है. हनी ने कैप्शन में लिखा, 'बीती रात मेरे भाई अल्फाज पर किसी ने हमला किया. जिसने भी ये प्लान किया था मैं उसे छोड़ूंगा नहीं. आप प्लीज उसके लिए दुआ करें.'
पंजाबी इंडस्ट्री के कई आर्टिस्ट्स ने अल्फाज के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है. वहीं फैंस को इस खबर से झटका लगा है. अल्फाज पर हमला करने वालों के बारे में अभी पता नहीं चला पाया है. बता दें कि अल्फाज फेमस पंजाबी सिंगर हैं. इसके अलावा वह एक्टर, मॉडल, राइटर भी हैं.
कौन हैं सिंगर अल्फाज
उनका असली नाम अनंजोत सिंह पन्नू है. अल्फाज का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. उन्होंने पंजाबी गाने हाय मेरा दिल से 2011 में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था. इसके अलावा बॉलीवुड में उन्होंने बर्थडे बैश गाना गाया था. फिल्मों में अल्फाज को साल 2013 में देखा गया था. उनकी पहली फिल्म जट्ट एयरवेज थी.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











