
सिंधु जल समझौता स्थगित करना आम लोगों के लिए कितना फायदेमंद? जनता को बताएंगे मोदी सरकार के मंत्री
AajTak
भारत सिंधु नदी के पानी का अपने लिए बेहतर इस्तेमाल करेगा और इसके लिए दीर्घकालिक रणनीति पर काम किया जा रहा है. इसमें 160 किलोमीटर नहर बनाना शामिल है ताकि चिनाब को रावी, ब्यास और सतुलज नदी तंत्र से जोड़ा जा सके. सिंधु नदी के पानी को अन्य नादियों और नहरों से जोड़ने के लिए इस योजना के तहत लगभग 13 किलोमीटर की टनल भी बनेगी.
खबर है कि मोदी सरकार अपने वरिष्ठ मंत्रियों को जनता के बीच भेजेगी जो लोगों को यह बताएंगे कि पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित करने का फैसला आम जनता के लिए किस तरह फायदेमंद है. सूत्रों की मानें तो जनता को यह समझाया जाएगा कि इस संधि को आखिर क्यों स्थगित किया गया और इससे भारत का किस तरह से फायदा होगा.
खासतौर से उत्तर भारत के उन राज्यों में संदेश पहुंचाया जाएगा जहां भविष्य में नदियों के पानी के इस्तेमाल की ज्यादा संभावना है. इसके लिए कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है जिनमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव आदि शामिल हैं.
सिंधु नदी के पानी को अपने लिए इस्तेमाल करेगा भारत
भारत सिंधु नदी के पानी का अपने लिए बेहतर इस्तेमाल करेगा और इसके लिए दीर्घकालिक रणनीति पर काम किया जा रहा है. इसमें 160 किलोमीटर नहर बनाना शामिल है ताकि चिनाब को रावी, ब्यास और सतुलज नदी तंत्र से जोड़ा जा सके. सिंधु नदी के पानी को अन्य नादियों और नहरों से जोड़ने के लिए इस योजना के तहत लगभग 13 किलोमीटर की टनल भी बनेगी.
सिंधु जल को श्रीगंगानगर से जोड़ने की योजना
इस तरह पानी जम्मू-कश्मीर से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान तक ले जाया जा सकेगा. सरकार की योजना सिंधु जल को राजस्थान के श्रीगंगानगर से जोड़ने की है और इसे तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की मौजूदा 13 नहर व्यवस्थाओं को जोड़ा जाएगा.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










