
'सिंघम अगेन' में नहीं होगा सलमान खान का कैमियो, बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद मेकर्स ने बदला प्लान
AajTak
जब ये खबर आई कि अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में सुपरस्टार सलमान खान भी अपने सुपरकॉप अवतार में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स में कहा गया कि सलमान खान 'सिंघम अगेन' में चुलबुल पांडे का किरदार निभाते हुए एक कैमियो करने जा रहे हैं. मगर अब प्लान बदल चुका है और ये धमाकेदार मोमेंट फैन्स नहीं देख पाएंगे.
बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स फैन्स की फेवरेट फिल्म फ्रैंचाइजी में से एक है. अब जल्द ही इस यूनिवर्स की नई पेशकर 'सिंघम अगेन' थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है और फैन्स के फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. मगर अब जो खबर आ रही है वो फैन्स को थोड़ा निराश कर सकती है.
कुछ ही दिन पहले जब ये खबर आई कि अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में सुपरस्टार सलमान खान भी अपने सुपरकॉप अवतार में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स में कहा गया कि सलमान खान 'सिंघम अगेन' में चुलबुल पांडे का किरदार निभाते हुए एक कैमियो करने जा रहे हैं. मगर अब प्लान बदल चुका है और ये धमाकेदार मोमेंट फैन्स नहीं देख पाएंगे.
नहीं दिखेगी सिंघम और चुलबुल पांडे की यारी बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'सिंघम अगेन' के लिए सलमान का कैमियो 14 अक्टूबर को शूट होना था. मगर 12 अक्टूबर को सलमान के अच्छे दोस्त, पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद, 'सिंघम अगेन' के मेकर्स ने सलमान का कैमियो कैंसिल कर दिया.
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया, '(सलमान का) एक दिन का शूट गोल्डन टोबैको, मुंबई मेनन होने वाला था. लेकिन बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद शूट कैंसिल कर दिया गया. रोहित और अजय ने फिर इंटरनली बातचीत की और उन्हें लगा कि इस पूरे विवाद के बीच सलमान को कैमियो के लिए रिक्वेस्ट करना इंसेंसिटिव होगा.'
इसके साथ ही बताया गया कि रोहित और अजय को फिल्म सेंसर बोर्ड में भी भेजनी थी, जिसके लिए वो बहुत टाइट शिड्यूल पर चल रहे थे. 'सिंघम अगेन' को 18 अक्टूबर तक सेंसर के लिए सबमिट किया जाना जरूरी था और ऐसे में सलमान के साथ दूसरी डेट पर शूट किया जाना पॉसिबल नहीं था.
टूटेगा फैन्स का दिल सलमान का सुपरकॉप अवतार, चुलबुल पांडे फैन्स में बहुत पॉपुलर है. ऐसे में पुलिसवालों की कहानी पर बने कॉप यूनिवर्स में चुलबुल पांडे की एंट्री फैन्स के लिए बहुत एक्साइटिंग होने वाली थी. मगर अब सलमान का कैमियो न होने से फैन्स का दिल भी यकीनन टूटेगा. 'सिंघम अगेन' में रोहित के सभी बड़े कॉप किरदार- सिंघम, सूर्यवंशी और सिम्बा एक साथ आने वाले हैं.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











