
साल 2045 से आए Time Traveller ने किया लाई डिटेक्टर टेस्ट, बताया कब आएंगे Aliens
AajTak
Time Traveller Chilling Claims: एक वीडियो शेयर करते हुए शख्स ने कहा कि हम पांच साल से भी कम वक्त में एलियंस के आने की उम्मीद कर सकते हैं. उसने कई और चौंकाने वाले दावे भी किए हैं.
खुद को टाइम ट्रैवलर कहने वाले एक शख्स ने बताया कि कब इंसानों की मुलाकात एलियंस से होगी. इसका नाम एडम आर्कन है. उन्होंने दावा किया है कि वो साल 2045 से आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आने वाले वक्त के लिए कई चौंकाने वाली भविष्यवाणी की हैं. जिसमें एलियंस से होने वाली इंसानों की मुलाकात भी शामिल है. एक वीडियो को टिकटॉक पर शेयर करते हुए आर्कन ने कहा कि हम पांच साल से भी कम वक्त में एलियंस के आने की उम्मीद कर सकते हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'ये सच है कि एलियंस 2028 में धरती पर आए थे. यहां तक कि हम एलियंस की मौजूदगी के बारे में 2028 से पहले से ही जानते थे लेकिन 2028 तक यह पब्लिक की नजर में नहीं आया था.' उन्होंने कहा कि 2030 से दुनिया पर एक ही कानून के तहत शासन होगा. दुनिया के सभी देश एक सुपर-नेशन में बदल जाएंगे. खुद को टाइम ट्रैवलर बताने वाले शख्स ने लाइ डिटेक्टर टेस्ट भी किया. ये साबित करने के लिए वो जो कुछ भी कह रहा है सच है. कैंसिलेबल पॉडकास्ट पर बोलते हुए, होस्ट इब्राहिम अब्बास ने वीडियो को लेकर कहा, 'उसने झूठ नहीं बोला है.'
अब्बास ने कहा, 'उसने (एडम आर्कन) ने बहुत तेजी से जवाब दिए. इंटरव्यू लेने वाले ने उससे सवाले पूछे और वो आत्मविश्वास के साथ जवाब दे रहा था. उसका कोई झूठ पकड़ा नहीं गया.' हालांकि आर्कन के दावों को हर कोई ठीक नहीं बता रहा. उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने कहा, 'लाइ डिटेक्टर तभी काम करता है, जब शख्स को खुद से लगता है कि वो सच बोल रहा है.'
एक अन्य शख्स ने कहा कि 2045 में एडम आर्कन वयस्क लग रहा है. यानी जिस वक्त में (साल 2023) वो आया है, उसमें उसका यंगर वर्जन भी रहता होगा. उससे कहो कि वो उसे ढूंढे और डीएनए टेस्ट कराए. ताकि ये साबित हो सके कि दोनों एक ही हैं. हालांकि टाइम ट्रैवल को लेकर ये ऐसा पहला दावा नहीं है. बल्कि इससे पहले भी कई दावे किए जा चुके हैं. मगर किसी भी दावे की कभी पुष्टि नहीं हो पाई है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









