
साल 2045 से आए Time Traveller ने किया लाई डिटेक्टर टेस्ट, बताया कब आएंगे Aliens
AajTak
Time Traveller Chilling Claims: एक वीडियो शेयर करते हुए शख्स ने कहा कि हम पांच साल से भी कम वक्त में एलियंस के आने की उम्मीद कर सकते हैं. उसने कई और चौंकाने वाले दावे भी किए हैं.
खुद को टाइम ट्रैवलर कहने वाले एक शख्स ने बताया कि कब इंसानों की मुलाकात एलियंस से होगी. इसका नाम एडम आर्कन है. उन्होंने दावा किया है कि वो साल 2045 से आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आने वाले वक्त के लिए कई चौंकाने वाली भविष्यवाणी की हैं. जिसमें एलियंस से होने वाली इंसानों की मुलाकात भी शामिल है. एक वीडियो को टिकटॉक पर शेयर करते हुए आर्कन ने कहा कि हम पांच साल से भी कम वक्त में एलियंस के आने की उम्मीद कर सकते हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'ये सच है कि एलियंस 2028 में धरती पर आए थे. यहां तक कि हम एलियंस की मौजूदगी के बारे में 2028 से पहले से ही जानते थे लेकिन 2028 तक यह पब्लिक की नजर में नहीं आया था.' उन्होंने कहा कि 2030 से दुनिया पर एक ही कानून के तहत शासन होगा. दुनिया के सभी देश एक सुपर-नेशन में बदल जाएंगे. खुद को टाइम ट्रैवलर बताने वाले शख्स ने लाइ डिटेक्टर टेस्ट भी किया. ये साबित करने के लिए वो जो कुछ भी कह रहा है सच है. कैंसिलेबल पॉडकास्ट पर बोलते हुए, होस्ट इब्राहिम अब्बास ने वीडियो को लेकर कहा, 'उसने झूठ नहीं बोला है.'
अब्बास ने कहा, 'उसने (एडम आर्कन) ने बहुत तेजी से जवाब दिए. इंटरव्यू लेने वाले ने उससे सवाले पूछे और वो आत्मविश्वास के साथ जवाब दे रहा था. उसका कोई झूठ पकड़ा नहीं गया.' हालांकि आर्कन के दावों को हर कोई ठीक नहीं बता रहा. उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने कहा, 'लाइ डिटेक्टर तभी काम करता है, जब शख्स को खुद से लगता है कि वो सच बोल रहा है.'
एक अन्य शख्स ने कहा कि 2045 में एडम आर्कन वयस्क लग रहा है. यानी जिस वक्त में (साल 2023) वो आया है, उसमें उसका यंगर वर्जन भी रहता होगा. उससे कहो कि वो उसे ढूंढे और डीएनए टेस्ट कराए. ताकि ये साबित हो सके कि दोनों एक ही हैं. हालांकि टाइम ट्रैवल को लेकर ये ऐसा पहला दावा नहीं है. बल्कि इससे पहले भी कई दावे किए जा चुके हैं. मगर किसी भी दावे की कभी पुष्टि नहीं हो पाई है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











