
साल 2021 में 5 बड़े क्लैश, ईद पर सलमान के सामने होंगे जॉन अब्राहम
AajTak
साल 2021 बॉलीवुड का एक अलग ही इतिहास लिखने जा रहा है. हर साल आप फिल्मों के क्लैश के बारे में सुनते होंगे मगर साल 2021 में तो 5 बड़े क्लैश होने जा रहे हैं. किन-किन फिल्मों का क्लैश होगा इसकी जानकारी भी साझा कर दी गई है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2020 कई मायनों में बुरा रहा. मगर साल 2021 उतना ही धमाकेदार होने जा रहा है. जो 2020 में बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हुईं वो तो इस साल रिलीज हो ही रही हैं साथ ही लॉकडाउन के बाद जो फिल्में बन कर तैयार हुईं उन्हें भी तो इसी साल रिलीज किया जाना है. और इसी वजह से साल 2021, बॉलीवुड का एक अलग ही इतिहास लिखने जा रहा है. हर साल आप फिल्मों के क्लैश के बारे में सुनते होंगे मगर साल 2021 में तो 5 बड़े क्लैश होने जा रहे हैं. किन-किन फिल्मों का क्लैश होगा इसकी जानकारी भी साझा कर दी गई है. As of today [20 Feb 2021], *five* clashes are CONFIRMED... The clashes have only begun... ⭐️ #Eid: #Radhe Vs #SatyamevaJayate2 ⭐️ 28 May: #BellBottom Vs #FastAndFurious9 #F9 ⭐️ 2 July: #Shershaah Vs #Major ⭐️ #Dussehra: #RRR Vs #Maidaan ⭐️ #Diwali: #Prithviraj Vs #Jersey pic.twitter.com/0RJRAEk2RV ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए फैन्स संग ये खुशखबरी पहुंचाई है. उन्होंने बताया है कि साल 2021 में बड़े त्योहारों के मौके पर बड़ी फिल्में आपस में टकराने जा रही हैं. मगर तरण आदर्श ने ये भी लिख दिया है कि ये 5 क्लैश कन्फर्म हो गए हैं मगर ये तो अभी बस एक शुरुआत है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि साल 2021 में बड़ी फिल्मों का आमना सामना होने जा रहा है. एक नजर डालते हैं साल 2021 के पांच बड़े क्लैशेज पर.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











