
सलमान पर बरसीं सोमी, 'दुनिया के सामने मुझसे मांगो माफी, कुबूल करो गुनाह'
AajTak
सोमी अली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इल्जाम लगाया कि सलमान खान ने उनके एक शो को भारत में बैन करवाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि सलमान दुनिया के सामने उनसे माफी मांगे और जो बर्ताव उन्होंने किया उसे कुबूल करें. साथ ही वो कहती हैं कि सलमान को खुद को आईने में देखकर सवाल करने चाहिए.
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. सोमी लगातार अपने साथ हुए व्यवहार के बार में बात कर रही हैं. उन्होंने के कई सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर बड़े शारीरिक, यौन और मौखिक शोषण के आरोप लगाए हैं. सोमी का कहना है कि इसकी वजह से वो ट्रॉमा में थीं.
सोमी अली ने लगाए आरोप
सोमी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने इल्जाम लगाया था कि सलमान खान ने उनके एक शो को भारत में बैन करवाने की कोशिश की. उनके मुताबिक, डिस्कवरी इंडिया के शो फ्लाइट ओर फाइट की स्क्रीनिंग को सलमान ने भारत में रोकने की कोशिश की थी. पहले सोमी अली ने जिंदगी में यौन शोषण का शिकार होने पर बात की.
उन्होंने कहा कि कई बार पीड़ित को अपने साथ हुए शोषण पर बात करने में सालों लग जाते हैं. इस बीच उन्होंने बार-बार कहा कि अगर सलमान खान दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं इसका मतलब ये नहीं है कि वो सभी के साथ अच्छा बर्ताव करत हैं. सभी लोग अंदर ने 'काले' होते हैं.
पब्लिक में माफी मांगे सलमान
सोमी अली ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि सलमान खान कुबूल करे कि उसने मेरे साथ क्या-क्या किया है. वर्बल, सेक्शुअल और फिसिकल अब्यूज से जो मैं गुजरी हूं उसके लिए मैं चाहती हूं वो दुनिया के सामने मुझसे माफी मांगे. लेकिन ये चीज एक घमंडी और खुदपसंद इंसान नहीं शायद कभी नहीं करेगा. मैं चाहती हूं कि वो मेरा शो बैन से हटवा दे. मैं चाहती हूं कि मेरा शो 'नॉ मोर टियर्स' भारत में देखा जाए. मैंने इस शो को अपने 15 साल के खून-पसीने की मेहनत से बनाया है. 40,000 मर्दों और औरतों की जान मैंने बचाई है.'













