
सलमान खान ने किया खुलासा, सलीम-जावेद से 'क्रांति' लिखने का क्रेडिट छीनना चाहते हैं मनोज कुमार
AajTak
'एंग्री यंग मेन' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे सलमान ने रिपोर्टर्स के साथ एक बातचीत में मनोज कुमार को लेकर एक चौंकाने वाली बात बताई. सलमान के खुलासे पर जावेद साहब ने भी चुटकी ली. सलमान ने कहा कि मनोज कुमार, सलीम-जावेद से अपनी बेहद पॉपुलर और यादगार फिल्म 'क्रांति' लिखने का क्रेडिट छीनना चाहते हैं.
हिंदी सिनेमा को दीवार, शोले, जंजीर और मिस्टर इंडिया जैसी कई यादगार फिल्में देने वाली राइटर जोड़ी सलीम-जावेद के फैन्स के लिए मंगलवार को एक बड़ा तोहफा आया. अमेजन प्राइम, सलीम-जावेद के सफर को दिखाने वाली एक डॉक्यूमेंट्री लेकर आ रहा है जिसका नाम है 'एंग्री यंग मेन'. इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च किया गया.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सलीम खान के बेटे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी मौजूद थे. जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर और बेटी जोया अख्तर भी 'एंग्री यंग मेन' के ट्रेलर लॉन्च पर नजर आए. इवेंट के बीच में ही सलमान खान ने एक ऐसा खुलासा किया जिसने लोगों को चौंका दिया. सलमान ने कहा कि मनोज कुमार, सलीम-जावेद से अपनी बेहद पॉपुलर और यादगार फिल्म 'क्रांति' लिखने का क्रेडिट छीनना चाहते हैं.
सलमान ने किया चौंकाने वाला खुलासा 'एंग्री यंग मेन' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे सलमान ने, रिपोर्टर्स के साथ एक बातचीत में मनोज कुमार को लेकर एक चौंकाने वाली बात बताई. सलमान के खुलासे पर जावेद साहब ने भी चुटकी ली.
सलीम-जावेद की फिल्मों के बारे में बात करते हुए, फरहान अख्तर ने बताया कि उन्होंने इस जोड़ी की लिखी फिल्म 'क्रांति' 300 से ज्यादा बार देखी है. जब सलमान से इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं तो सिर्फ मिस्टर मनोज कुमार के साथ एक इंटरव्यू करना चाहता हूं. वो सलीम-जावेद से इस फिल्म का क्रेडिट ले रहे हैं, उनका कहना है कि ये फिल्म उन्होंने लिखी है.'
मनोज कुमार पर अलग से डॉक्यूमेंट्री! सलमान की बात पर फरहान ने कहा, 'उन्होंने ऐसा किया? तो हमें मनोज जी पर अलग से एक डॉक्यूमेंट्री बनानी पड़ेगी.' सलमान की बात पर रियेक्ट करते हुए जावेद अख्तर ने भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है की उन्होंने ये कन्फेशन करके बहुत ज्यादा ईमानदारी दिखाई है.
सलमान ने मनोज कुमार पर व्यंग्य करने के लहजे में कहा, 'ये एक फैक्ट है. उनका कहना है कि 'मैं लिख रहा था और उन्हें (सलीम जावेद) को पढ़ कर सुनाता था. लेकिन कहानी लिखी उन्होंने ही है.'

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











