
'सरकार ने डिबेट के दिन का इंतजार किया, पहले मारे जा सकते थे पहलगाम के आतंकी', बोले सपा सांसद रमाशंकर राजभर
AajTak
समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा,
संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और आज लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा हुई. समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज ऑपरेशन सिंदूर पर डिबेट था, इसलिए पहलगाम के आतंकियों को मारा गया. अगर यह डिबेट पहले हो गई होती तो यह आतंकी पहले मार दिए गए होते. सरकार बहुत चालाकी से काम करती है. ऐसा लग रहा है सरकार डिबेट के दिन का इंतजार कर रही थी.
एसपी नेता ने आगे कहा, "रक्षा मंत्री ने सदन में कहा कि हम सौ आतंकवादी मार चुके हैं, उनके ठिकाने ध्वस्त कर चुके हैं. लेकिन यह देश जानना चाहता था कि वे चार दहशतगर्द मारे गए या नहीं. अगर आज यह सूचना आई है, तो यह अच्छी बात है."
रमाशंकर राजभर ने कहा कि अगर सरकार सक्रिय होती, तो ये काम पहले भी कर सकती थी. अगर महीनों गुजरने के बाद ये हुआ है, तो इस पर सरकार जवाब दे सकती है. अगर डिबेट पहले हो गया होता, तो आतंकी पहले मार दिए गए होते. हो सकता है सरकार की नीयत ऐसी ही हो.
उन्होंने आगे कहा, "सरकार बहुत चालाक है,ये हमेशा हर चीज में वोटबाजी करती है. अगर आज के दिन आतंकी मारे गए हैं, तो रक्षा मंत्री को बोलना चाहिए था, लेकिन उन्होंने सदन में नहीं बताया कि ऐसा हो गया है."
लोकसभा के संबोधन में क्या बोले रमाशंकर?
उत्तर प्रदेश की सलेमपुर सीट से SP सांसद रमाशंकर राजभर ने अपने संबोधन में कहा, "बॉर्डर पर जवान की जान सुरक्षित हो, किसान का खेत सुरक्षित हो और गरीब का पेट सुरक्षित हो, ये हमारी नीति होनी चाहिए. रक्षा मंत्री ने इसी सदन में 100 आतंकियों को मारने की बात कही, इसका स्वागत है. उनमें वह 4 आतंकी जो पहलगाम हमले में शामिल थे, उनका नाम नहीं आया."

सरकार ने राज्यसभा में बताया कि निजाम के 173 बहुमूल्य गहने 1995 से भारतीय रिजर्व बैंक के वॉल्ट में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. संस्कृति मंत्रालय ने इनके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विरासत महत्व को स्वीकार किया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इन गहनों को हैदराबाद में स्थायी सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए स्थानांतरित करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Delhi Weather: दिल्ली में फरवरी की शुरुआत मौसम में बदलाव के साथ होगी. जिसमें हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार, 31 जनवरी से 3 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जनवरी में असामान्य बारिश के बाद फरवरी की शुरुआत भी ठंडी और गीली रहने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है और दृश्य अत्यंत सुंदर हैं. इस बर्फबारी के कारण कई पर्यटक इन जगहों की ओर जा रहे हैं. रास्तों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन गई है क्योंकि कई मार्ग बंद हो गए हैं. श्रीनगर में सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे मौसम में बदलाव आया है और तापमान गिरा है. पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, गुरेज सहित अन्य क्षेत्र भी इस मौसम से प्रभावित हैं.

अमेरिका का ट्रंप प्रशासन इस महीने ‘ट्रंपआरएक्स’ नाम की एक सरकारी वेबसाइट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके जरिए मरीज दवा कंपनियों से सीधे रियायती दरों पर दवाएं खरीद सकेंगे. सरकार का दावा है कि इससे लोगों का दवा खर्च कम होगा. हालांकि इस योजना को लेकर डेमोक्रेट सांसदों ने गलत तरीके से दवाएं लिखे जाने, हितों के टकराव और इलाज की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं.

आज सबसे पहले दस्तक देने जा रहे हैं, पंजाब में ध्वस्त होते लॉ एंड ऑर्डर पर, पंजाब में बढ़ते, गैंग्स्टर्स, गैंगवॉर और गन कल्चर पर. जी हां पंजाब में इस वक्त एक दर्जन से ज़्यादा गैंग्स सरेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं, कानून के रखवालों के दफ्तरों के सामने हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं, और तो और बिना डरे, पंजाब पुलिस, पंजाब सरकार को, पंजाब के नेताओं, मंत्रियों, उनके बच्चों, उनके रिश्तेदारों को धमकियां दे रहे हैं. देखें दस्तक.

देहरादून के विकासनगर इलाके में दुकानदार द्वारा दो कश्मीरी भाइयों पर हमला करने का मामला सामने आया है. खरीदारी को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार ने मारपीट की, जिसमें 17 साल के नाबालिग के सिर में चोट आई. दोनों भाइयों की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी दुकानदार संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

जिस मुद्दे पर नियम बनाकर UGC ने चुप्पी साध ली, राजनीतिक दल सन्नाटे में चले गए, नेताओं ने मौन धारण कर लिया.... रैली, भाषण, संबोधनों और मीडिया बाइट्स में सधे हुए और बंधे हुए शब्द बोले जाने लगे या मुंह पर उंगली रख ली गई. आखिरकार उन UGC नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़े सवाल पूछते हुए इन्हें भेदभावपूर्ण और अस्पष्ट मानते हुए इन नियमों पर अस्थाई रोक लगा दी. आज हमारा सवाल ये है कि क्या इन नियमों में जो बात सुप्रीम कोर्ट को नजर आई... क्या वो जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को दिखाई नहीं दी?






