
'सरकार की नालायकी', Sidhu Moose Wala मर्डर पर बोले पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ
AajTak
एक इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ ने सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धू के माता-पिता पर बेटे के जाने के बाद क्या बीत रही होगी. इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. दोसांझ ने मूसेवाला की हत्या के लिए सरकार की 'नालायकी' को जिम्मेदार ठहराया.
सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की खबर ने देशभर को हिलाकर रख दिया था. रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले मे कर दी गई थी. इस मामले पर अब पंजाबी और बॉलीवुड सिनेमा में काम करने वाले एक्टर दिलजीत दोसांझ बात की है. अपने नए इंटरव्यू में दिलजीत ने मूसेवाला के पेरेंट्स को लेकर भी चिंता जताई.
फिल्म कम्पैनियन के साथ बातचीत में दिलजीत दोसांझ चिंता जताते हुए कहा कि सिद्धू के माता-पिता बेटे के जाने के बाद काफी परेशान होंगे. उन्होंने अतीत में होने वाली आर्टिस्ट्स की हत्याओं पर भी बात की. इस दौरान दोसांझ ने सरकार की 'नालायकी' को जिम्मेदार ठहराया.
सिद्धू के पेरेंट्स के बारे में बोले दिलजीत
सिद्धू मूसेवाला और दीप सिद्धू के बारे में बात करते हुए दिलजीत दोसांझ कहते हैं, 'वो सभी बहुत मेहनत करते थे. मुझे नहीं लगता कोई आर्टिस्ट किसी का बुरा कर सकता है. मैं अपने खुद के एक्सपीरिएंस की बात कर रहा हूं. मुझे ये मानने में नहीं आती बात. उसके और दूसरे के बीच कुछ हो ही नहीं सकता. तो फिर क्यों कोई किसी की जान लेगा? ये बहुत ही दुखद बात है.'
आगे दोसांझ कहते हैं, 'इस बारे में बात करना भी बहुत ही मुश्किल है. इस बारे में सोचिए, आपके पास सिर्फ एक ही बच्चा है और वो मर जाता है. उसके माता और पिता इस चीज के साथ कैसे रह रहे होंगे. आप सोच भी नहीं सकते कि वो किन चीजों से गुजर रहे हैं. इसे बस वही जानते हैं.'
सरकार को ठहराया जिम्मेदार

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












