
समुद्र की लहरों के बीच कपल ने की आपत्तिजनक हरकत, हुई कार्रवाई
AajTak
पब्लिक प्लेस में अश्लीलता फैलाने के आरोप में कपल के खिलाफ एक्शन लिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद उनपर ये कार्रवाई हुई है. हैरानी बात ये है कि जब लोग वीडियो शूट कर रहे थे, तब भी कपल नहीं रुके. वो लोगों की तरफ इशारा करते रहे और अश्लील हरकत करने में व्यस्त रहे.
समुद्र की लहरों के बीच अश्लील हरकत करना एक कपल को भारी पड़ गया. पब्लिक प्लेस में अश्लीलता फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ एक्शन लिया गया और कपल पर तगड़ा जुर्माना लगाया गया. वीडियो वायरल होने के बाद उनपर ये कार्रवाई हुई. ये मामला कोलंबिया का है.
दरअसल, कोलंबिया के एटलांटिको के प्यूर्टो में समुद्र तट पर लोग मौज-मस्ती कर रहे थे. तभी उनकी नजर एक कपल पर पड़ी, जो समुद्र की लहरों के बीच अश्लील हरकत कर रहे थे. उस वक्त बीच पर बच्चे, बूढ़े, महिलाएं समेत काफी लोग मौजूद थे. कपल की हरकत देखकर लोगों को झटका लगा.
इसी दौरान किसी ने कपल का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. हैरानी बात ये है कि जब लोग वीडियो शूट कर रहे थे, तब भी कपल नहीं रुके. वो लोगों की तरफ इशारा करते रहे.
कपल को पता था कि लोग उन्हें फिल्मा रहे हैं, फिर भी वे हंसते रहे और पब्लिक को इग्नोर करते रहे. समुद्र की लहरों के बीच में की गई उनकी इस हरकत का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे. उन्होंने कपल पर कार्रवाई की मांग की.
जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने कपल पर जुर्माना लगाया. हालांकि, जुर्माने की राशि का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता फैलाने वाले को कम से कम 10 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ता है.
कपल के वीडियो वायरल होने पर कुछ लोगों ने एक्शन की मांग की थी. कार्रवाई की मांग करने वाले लोगों का कहना था कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी एक्टिविटी की अनुमति नहीं है. कपल ने नियम तोड़ा है, सजा तो मिलनी चाहिए. कुछ का कहना है कि कपल ड्रग्स या शराब के नशे में हो सकते हैं. इसकी भी जांच होनी चाहिए.

ईरान की राजधानी तेहरान में होने वाले विरोध प्रदर्शनों ने हालात को काफी गंभीर बना दिया है. जनता और सत्ता पक्ष के बीच भारी तनाव है जबकि अमेरिका भी लगातार दबाव बढ़ा रहा है. ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर तगड़ा हमला किया है. वहीं, अरब सागर की ओर अमेरिकी युद्धपोत की मौजूदगी से क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है.

मिडिल ईस्ट में अमेरिका के बढ़ते सैन्य दबाव के बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि चीन ने ईरान को अब तक का सबसे बड़ा मिलिट्री एयरलिफ्ट भेजा है. 56 घंटों के भीतर चीन के 16 Y-20 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान ईरान पहुंचे. इसके अलावा HQ-9B एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली मिलने की भी चर्चा है जो लंबी दूरी तक दुश्मन के फाइटर जेट्स और मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम मानी जाती है. ऐसे में क्या क्या खुलकर ईरान के समर्थन में उतर गया बीजिंग?

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से पहले पाकिस्तान पर दबाव और विरोध का स्तर बढ़ गया है. पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट (PTM) और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सड़कों पर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए, जिनमें पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगे. वे आरोप लगाते हैं कि सेना जबरन गायब करने, फर्जी मुठभेड़ों में हत्याओं और खनिज संसाधनों की लूट में शामिल है.

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायेद अल नहयान के भारत दौरे ने पाकिस्तान में फिर से पुरानी डिबेट छेड़ दी है. पाकिस्तान के विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तानी नेतृत्व की वजह से हमें भारत की तुलना में हमेशा कमतर आंका जाता है. पाकिस्तान में इस दौरे को मिडिल ईस्ट मे पैदा हुए हालात और सऊदी अरब -पाकिस्तान के संबंधों के बरक्श देखा जा रहा है.

यूरोप में कुछ बेहद तेजी से दरक रहा है. ये यूरोपीय संघ और अमेरिका का रिश्ता है, जिसकी मिसालें दी जाती थीं. छोटा‑मोटा झगड़ा पहले से था, लेकिन ग्रीनलैंड ने इसे बड़ा कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप लगातार दोहरा रहे हैं कि उन्हें हर हाल में ग्रीनलैंड चाहिए. यूरोप अड़ा हुआ है कि अमेरिका ही विस्तारवादी हो जाए तो किसकी मिसालें दी जाएंगी.








