
'सबसे बड़े YouTuber' की मौत... फेक न्यूज पर MrBeast ने दिया ऐसा रिएक्शन
AajTak
मिस्टर बीस्ट (MrBeast) के चैनल पर 138 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जो कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. उनका असली नाम जिमी डोनाल्डसन (Jimmy Donaldson) है. हाल ही में 24 साल के जिमी को लेकर सोशल मीडिया एक अफवाह फैली, जिसका उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया.
यूट्यूब की दुनिया में मिस्टर बीस्ट (MrBeast) एक बड़ा नाम है. उनके चैनल के 138 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जो कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. उनका असली नाम जिमी डोनाल्डसन (Jimmy Donaldson) है. हाल ही में 24 साल के जिमी को लेकर सोशल मीडिया एक अफवाह फैली, जिसका उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया.
दरअसल, एक ट्विटर यूजर (@ExtremeBlitz__) ने मिस्टर बीस्ट यानी जिमी डोनाल्डसन के निधन की गलत खबर पोस्ट कर दी. उसने यूट्यूबर की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मिस्टर बीस्ट का निधन हो गया. बहुत जल्दी चले गए. हम लीजेंड को कभी नहीं भूल पाएंगे.'
यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया. इसे 14 मिलियन से अधिक (करीब डेढ़ करोड़) व्यूज मिल गए. हजारों लोगों ने इस पर रिएक्ट किया. खुद मिस्टर बीस्ट ने भी ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा- इस पोस्ट पर 100,000 लाइक क्यों हैं?
Why does this have 100,000 likes? Lol
मिस्टर बीस्ट के इस रिप्लाई पर यूजर ने फिर लिखा- 'मेरे ट्वीट का जवाब देने के लिए भाई की जान में जान आ गई. यदि आप मुझे 10000 डॉलर भेजते हैं तो इसे हटा लूंगा.' हालांकि, यूजर का ये मजाक लोगों को पसंद नहीं आया. उन्होंने मिस्टर बीस्ट के निधन की गलत खबर फैलाने वाले को खूब खरी-खोटी सुनाई.
एक यूजर ने लिखा- फेक न्यूज फैलाने वाले अकाउंट को रिपोर्ट करें. दूसरे ने कहा- ये कैसा भद्दा मजाक है. तीसरे ने लिखा- कम से कम किसी की मौत को लेकर ऐसा ट्वीट नहीं करना चाहिए. एक अन्य यूजर ने कहा- पहली बार पढ़कर मुझे झटका लगा.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.











