
सड़ा गोश्त खाना और 'कब्र' में रहना, ऐसे जीता था दुनिया का सबसे गंदा आदमी
AajTak
दुनिया के सबसे गंदे इंसान ईरान के अमो हाजी की 94 साल की उम्र में मौत हो गई. अमो हाजी को कुछ समय पहले ही 60 सालों में पहली बार नहलाया गया था, जिसके बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ गई.
दुनिया के सबसे गंदे आदमी कहलाने वाले अमो हाजी की बुधवार को 94 साल की उम्र में मौत हो गई. ईरान के अमो हाजी पिछले 60 सालों से नहीं नहाया था. हाल ही में गांव वालों के दबाव में आकर उसे नहाना पड़ा, जिस वजह से उसकी तबियत बिगड़ गई थी. अमो पानी और साबुन को हाथ भी नहीं लगाना चाहता था. उसे डर था कि अगर वह पानी या साबुन का इस्तेमाल करेगा तो बीमार हो जाएगा.
अमो हाजी के बाद दुनिया के सबसे गंदे आदमी होने का अनाधिकारिक रिकॉर्ड एक भारतीय शख्स के नाम आ जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वाराणसी के गांव के रहने वाला कैलाश उर्फ कालू सिंह भी कई दशकों से नहीं नहाया है. हर शाम यह शख्स आग जलाता है, गांजा फूंकता है और एक पैर पर खड़े होकर भगवान शिव की पूजा करता है.
कैसा था अमो हाजी का लाइफस्टाइल अमो हाजी ईरान के फार्स प्रांत के एक गांव में रहता था. गांववालों ने कई बार उसे नहलाने की कोशिश की लेकिन हर बार नाकाम रहे. साल 2014 में अमो हाजी ने तेहरान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें अमो ने बताया था कि उसे खाने में पोरक्यूपाइन पसंद है. साथ ही उसने बताया था कि वह पत्थरों की झोपड़ी या एक कब्र जैसे गड्ढे में रहता है. पड़ोसियों ने ही हाजी के रहने के लिए पत्थरों से एक आशियाना बना दिया था.
अमो हाजी को सिगरेट पीने का भी शौक था. अमो हाजी की कई ऐसे फोटो भी वायरल हो चुकी हैं, जिनमें वह कई सारी सिगरेट एक साथ पीता हुआ नजर आ रहा है. इसका एक कारण यह भी है कि सिर्फ एक सिगरेट से हाजी को कुछ असर नहीं लगता था, जिसकी वजह से वह कई सारी सिगरेट एक साथ पीता था.
हाजी को गंदे रहने की ऐसी आदत बन गई थी कि अगर कोई उसे कोई नहाने के लिए कहता या पीने का साफ पानी देता तो वह दुखी हो जाता था. अमो हाजी के ऐसे रहने की वजह क्या थी? एक इंटरव्यू में हाजी ने बताया था कि उसके जीवन के शुरुआती दौर में उसे कुछ ऐसे सदमे पहुंचे जिसका उस पर भारी असर हुआ और फिर जीवनभर अमो ऐसा ही रहा.
सालों से न नहाने की वजह से अमो हाजी की त्वचा पर पूरी तरह मैल चढ़ गया था. आमतौर पर खाने में भी अमो हाजी सड़ा हुआ गोश्त और पुराने ऑयल कैन से गंदा पानी पीता था. कुछ समय पहले ही बड़ी मुश्किल से अमो को नहलाया गया, जिसका काफी ज्यादा उसकी सेहत पर पड़ा.

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.

ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यूरोप से प्यार है लेकिन वह सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है. दुनिया हमें फॉलो कर बर्बादी के रास्ते से बच सकती है. मैंने कई मुल्कों को बर्बाद होते देखा है. यूरोप में मास माइग्रेशन हो रहा है. अभी वो समझ नहीं रहे हैं कि इसके क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं. यूरोपीयन यूनियन को मेरी सरकार से सीखना चाहिए.









